menu-icon
India Daily

'जन्मदिन पर मेरी खुशी डबल से भी ज्यादा हो गई है', उद्धव ठाकरे के बयान से मिला राज ठाकरे के साथ डील का हिंट!

उद्धव ठाकरे ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा, “सभी की शुभकामनाओं के लिए मैं हृदय से आभारी हूं. राज ने आकर मुझे जन्मदिन की बधाई दी-  यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है. उनकी इस मुलाकात ने मेरी खुशी को दोगुना से भी अधिक कर दिया.”

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Uddhav Thackeray and Raj Thackeray

 शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपने जन्मदिन पर शुभकामनाओं के लिए सभी का आभार व्यक्त किया और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे की मुलाकात को विशेष रूप से यादगार बताया. बता दें कि राज ठाकरे ने उद्धव के जन्मदिन पर उनसे मुलाकात की और शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मुलाकात ने न केवल उद्धव की खुशी को दोगुना किया, बल्कि शिवसेना की एकता पर भी चर्चा को हवा दी.

राज ठाकरे की मुलाकात का महत्व

उद्धव ठाकरे ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा, “सभी की शुभकामनाओं के लिए मैं हृदय से आभारी हूं. राज ने आकर मुझे जन्मदिन की बधाई दी-  यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है. उनकी इस मुलाकात ने मेरी खुशी को दोगुना से भी अधिक कर दिया.” उन्होंने जोर देकर कहा, “शिवसेना केवल एक है. दो शिवसेना नहीं हैं.” उद्धव ने यह भी बताया कि लंबे समय बाद राज ठाकरे ने उनसे मुलाकात की, जिसे उन्होंने बेहद खास बताया.

बालासाहेब ठाकरे को श्रद्धांजलि

राज ठाकरे ने इस अवसर पर बालासाहेब ठाकरे को श्रद्धांजलि दी, जो शिवसेना की विचारधारा और मराठी अस्मिता के प्रतीक रहे हैं. उनकी यह श्रद्धांजलि दोनों नेताओं के बीच साझा इतिहास और शिवसेना की मूल विचारधारा के प्रति सम्मान को दर्शाती है. उद्धव ने कहा, “लंबे समय बाद राज यहां आए और मुझे जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. यह मेरे लिए वाकई बहुत मायने रखता है.”

शिवसेना की एकता का संदेश

उद्धव ठाकरे का यह बयान कि “शिवसेना केवल एक है” न केवल पार्टी की एकजुटता का संदेश देता है, बल्कि महाराष्ट्र की राजनीति में एक नए अध्याय की शुरुआत का संकेत भी देता है. राज और उद्धव की मुलाकात ने कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह पैदा किया है. यह मुलाकात भविष्य में शिवसेना और मनसे के बीच सहयोग की संभावनाओं को भी उजागर करती है.