Operation Sindoor: 15 दिन बाद भारत ने पहलगाम हमले का पाकिस्तान को कमरतोड़ जवाब दिया है. आधी रात को भारतीय सेना ने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया है. सेना ने इस ऑपरेश का नाम 'सिंदूर' रखा गया. मंगलवार देर रात को तीनों सेनाओं के संयुक्त अभियान में 9 जगहों पर हमला किया गया. स्ट्राइक में 100 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है. जानिए ऑपरेशन की मिनट-टू-मिनट जानकारी.
भारत ने पहलगाम में आतंकी हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान और PoK में स्ट्राइक की है. तीनों सेनाओं ने साझा ऑपरेशन में 9 ठिकानों को टार्गेट करते हुए ढेर कर दिया. इस हमले में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रात भर लगातार ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी नजर बनाए हुए थे.
सिंदूर की मिनट टू मिनट डिटेल…
- रात 1 बजे के आसपास भारत की कार्रवाई की जानकारी सामने आई. कई प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो वहां
- आधी रात के बाद मुजफ्फराबाद शहर के आसपास के पहाड़ों के पास जोरदार विस्फोटों की आवाजें आईं धमाके हुए.
- विस्फोटों के बाद शहर की शहर में ब्लैकआउट हो गया.
- इसके कुछ देर बाद ही पाकिस्तान सेना का बयान आया. उसने कहा कि वो भारत की कार्रवाई का जवाब देगा.
- आधिकारिक जानकारी आई कि भारत ने पाकिस्तान और PoK में हमले को अंजाम दिया गया है. इसका नाम ऑपरेशन सिंदूर रखा गया. कुल 9 ठिकानों पर हमला किया गया.
- 1.45 बजे- पाकिस्तान के डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा कि भारत ने कोटली, बहावलपुर और मुजफ्फराबाद में मिसाइल हमले किए है.
- 4.13 बजे- हमलों में तीनों सेनाओं, भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना का इस्तेमाल हुआ. इसमें सटीक हमला करने वाली हथियार प्रणालियों का इस्तेमाल किया गया.
- 4.32 बजे- अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पाकिस्तानी एनएसए और आईएसआई प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल असीम मलिक से भारत के हमले पर बात की.
- 4.35 बजे- भारत के हमले के बाद पाकिस्तान की कई उड़ानें रद्द की गई.
- 5.04 बजे- जिन नौ ठिकानों पर हमला किया गया उसमें में से चार पाकिस्तान में और पांच पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में हैं. पाकिस्तान में स्थित ठिकानों में बहावलपुर, मुरीदके और सियालकोट शामिल हैं.
- 5.27 बजे- अमेरिका के विदेश मंत्री मार्क रुबियो ने कहा कि हम भारत और पाकिस्तान के बीच स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रहे हैं. अमेरिका को उम्मीद है कि यह जल्द ही समाप्त हो जाएगा.
- 5.45 बजे- क़तर एयरवेज़ ने पाकिस्तान जाने वाली सारी फ्लाइट्स कैंसिल की.
- 6.00 बजे- पाकिस्तान ने एक बार फिर संघर्षविराम समझौते का उल्लंघन करते हुए पुंछ-राजौरी सेक्टर के भींबर गली क्षेत्र में तोपों से गोलाबारी की है.
- 6.08 बजे- ऑपरेशन सिंदूर में शामिल सभी भारतीय पायलट और फाइटर जेट सुरक्षित बेस पर लौटे.
- 6.14 बजे- पाकिस्तान ने अपने एयरस्पेस को बंद किया.
9 ठिकानों पर हुआ हमला
निशाना बनाए गए आतंकी ठिकाने
- बहावलपुर अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगभग 100 किमी अंदर स्थित, जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय
- मुरीदके सांबा के सामने सीमा से 30 किमी अंदर, लश्कर-ए-तैयबा का कैंप. 26/11 मुंबई हमलों के आतंकवादी यहीं से थे
- गुलपुर पुंछ-राजौरी से 35 किमी एलओसी के अंदर। 20 अप्रैल 2023 को पुंछ में हमला और जून 2024 में यात्रियों की बस पर हमले की जड़ें यहीं से जुड़ी हैं
- लश्कर कैंप सवाई पीओजेके के तंगधार सेक्टर में 30 किमी अंदर.
- बिलाल कैंप जैश-ए-मोहम्मद का लॉन्चपैड
- लश्कर कोटली कैंप राजौरी के सामने एलओसी से 15 किमी अंदर. लश्कर का बमबारी प्रशिक्षण केंद्र, 50 आतंकवादियों की क्षमता.
- बरनाला कैंप राजौरी के सामने एलओसी से 10 किमी अंदर
- सरजाल कैंप जैश का कैंप, सांबा-कठुआ के सामने अंतरराष्ट्रीय सीमा से 8 किमी अंदर
- महमूना कैंप अंतरराष्ट्रीय सीमा से 15 किमी अंदर, सियालकोट के पास, हिज्बुल मुजाहिदीन का प्रशिक्षण केंद्र