Indian Army: पाकिस्तान ने एक बार फिर से एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश की है. अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम कर दिया . हालांकि, समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार गोलीबारी में एक भारतीय सैनिक शहीद हो गया.
रिपोर्टों में कहा गया है कि घुसपैठ की कोशिश पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) के सहयोग से उरी सेक्टर में टिक्का पोस्ट के पास नियंत्रण रेखा (LoC) पर "आतंकवादियों द्वारा हमले" के साथ की गई हो सकती है. यह हमला 16 सिख एलआई (09 बिहार एडवांस पार्टी) के जिम्मेदारी वाले क्षेत्र (एओआर) और पुलिस स्टेशन उरी के अधिकार क्षेत्र में किया गया, जिसमें एक सैनिक की मौत हो गई. हालांकि भारतीय सेना द्वारा अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है.
अधिकारियों ने बताया कि बुधवार सुबह भी गोलीबारी जारी रही. उन्होंने बताया कि विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है. इससे एक दिन पहले ही एक अन्य सैनिक सिपाही बनोथ अनिल कुमार बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा पर ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए थे.
ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान शहीद हुए थे बनोथ अनिल कुमार
सिपाही बनोथ अनिल कुमार के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए, भारतीय सेना की चिनार कोर ने मंगलवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "चिनार कोर बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा पर ऑपरेशनल ड्यूटी निभाते हुए बहादुर सिपाही बनोथ अनिल कुमार के बहुमूल्य जीवन के नुकसान पर गहरा दुख व्यक्त करती है . चिनार योद्धा उनकी असीम वीरता और बलिदान को सलाम करते हैं, गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और शोक संतप्त परिवार के साथ एकजुटता में खड़े हैं."