menu-icon
India Daily

इश्क करने की तालिबानी सजा! प्रेमी जोड़े को लव मैरिज करने पर बैल बनाकर जुतवाया खेत

रायगड़ा जिले के कंजमझिरा गांव के इस युवा जोड़े ने हाल ही में प्रेम विवाह किया था. लेकिन कुछ ग्रामीणों ने इस शादी का विरोध किया, क्योंकि युवक युवती की मौसी का बेटा है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Odisha Couple Case
Courtesy: Social Media

ओडिशा के रायगड़ा जिले से मानवता को शर्मशार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां पर एक प्रेमी युगल को सामाजिक मान्यताओं के खिलाफ शादी करने की वजह से क्रूर और अपमानजनक सजा दी गई. भीड़ ने इस जोड़े को बैलों की तरह लकड़ी के जुए में बांधकर खेत जुतवाया. इस दिल दहलाने वाली घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों में गुस्सा और आक्रोश पैदा कर दिया है. 

 प्रेम विवाह बना विवाद का कारण

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रायगड़ा जिले के कंजमझिरा गांव के इस युवा जोड़े ने हाल ही में प्रेम विवाह किया था. लेकिन कुछ ग्रामीणों ने इस शादी का विरोध किया, क्योंकि युवक युवती की मौसी का बेटा है. स्थानीय रीति-रिवाजों के अनुसार, ऐसा विवाह वर्जित माना जाता है. ग्रामीणों ने इस जोड़े को दंडित करने का फैसला किया और उनकी शादी को सामाजिक अपराध करार दिया.  

क्रूर सजा और अपमान

जहां ग्रामीणों ने प्रेमी जोड़े को सजा के तौर पर लकड़ी के जुए में बांध दिया और उन्हें खेत में जुताई करने के लिए मजबूर किया. वायरल वीडियो में दिखता है कि दो लोग इस जोड़े को डंडों से पीट रहे हैं, जबकि वे जुए को खींचते हुए खेत में चल रहे हैं. यह दृश्य न केवल अमानवीय है, बल्कि सामाजिक रूढ़ियों की क्रूरता को भी उजागर करता है. 

 ‘पाप’ के नाम पर शुद्धिकरण अनुष्ठान

सार्वजनिक अपमान के बाद, जोड़े को गांव के मंदिर में ले जाया गया, जहां उन्हें उनके कथित ‘पाप’ को ‘शुद्ध’ करने के लिए अनुष्ठान करने को मजबूर किया गया. इस घटना ने सामाजिक रूढ़ियों और भीड़ की हिंसा के खतरों को फिर से सामने ला दिया है.  

सोशल मीडिया पर मचा आक्रोश

सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद लोग इस बर्बरता के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. यह घटना न केवल व्यक्तिगत स्वतंत्रता पर हमला है, बल्कि सामाजिक सुधारों की आवश्यकता को भी रेखांकित करती है. प्रशासन से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग उठ रही है.