Amit Shah In Loksabha: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा को संबोधित करते हुए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बात की. उन्होंंने लोकसभा में इस ऑपरेशन में भारत ने पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को कैसे तबाह किया, इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की उपलब्धि पर बात करते हुए विपक्ष पर तीखा निशाना साधा है.
अमित शाह ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवादियों को भेजने वालों को मार गिराया और ऑपरेशन महादेव ने हमला करने वालों को मार गिराया... मुझे लगा था कि यह खबर सुनकर सत्ताधारी और विपक्षी दलों में खुशी की लहर दौड़ जाएगी, 'मगर स्याही पड़ गई इनके चेहरे पर'... यह कैसी राजनीति है?..."
#WATCH | Delhi | Union Home Minister Amit Shah says, "...Operation Sindoor killed those who sent the terrorists and Operation Mahadev killed those who carried out the attack... I thought that after hearing this news, there would be a wave of happiness in the ruling and the… pic.twitter.com/86q4X8l1zK
— ANI (@ANI) July 29, 2025
इसके अलावा अमित शाह ने मनमोहन सिंह सरकार पर हमला करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद, हमारे डीजीएमओ ने पाक डीजीएमओ को सूचित किया कि भारत ने आत्मरक्षा के अपने अधिकार के तहत उनकी जमीन पर आतंकी ढांचे पर हमला किया है. जैसा हुआ वैसा मनमोहन सिंह की सरकार के दौरान नहीं हो सकता था. उस दौरान आतंकवादी आएं और हमें मार दें और हम चुपचाप बैठे रहें. हमने उन आतंकवादियों को मार गिराया जिन्होंने कांग्रेस सरकार के तहत भारत को लहूलुहान किया."
इसके अलावा कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के बयान पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा, "कल पूर्व गृह मंत्री चिदंबरम ने पाकिस्तान से आने वाले आतंकवादियों के सबूत पर सवाल उठाया था... वह किसे बचाना चाहते हैं? पाकिस्तान का बचाव करके उन्हें क्या मिलेगा?... हमारे पास सबूत है कि ये तीनों पाकिस्तानी थे. हमारे पास उन दोनों के वोटर आईडी नंबर हैं... उनके पास से बरामद चॉकलेट पाकिस्तान में बनी हैं... इस देश के पूर्व गृह मंत्री पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रहे हैं. अगर वे पाकिस्तानी नहीं थे, तो चिदंबरम यह सवाल भी उठा रहे हैं कि पाकिस्तान पर हमला क्यों किया गया... 130 करोड़ लोग पाकिस्तान को बचाने की उनकी साजिश देख रहे हैं..."