Lok Sabha Debate: लोकसभा में मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्पष्ट किया कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले में शामिल सभी तीनों आतंकवादी पाकिस्तानी थे. उन्होंने बताया कि सोमवार को श्रीनगर में मारे गए तीनों आतंकवादियों की पहचान पक्के रूप से हो चुकी है और उनके पास पाकिस्तान के वोटर आईडी कार्ड और वहां निर्मित चॉकलेट्स मिली हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाह ने कहा कि ये वही आतंकवादी थे जिन्होंने 22 अप्रैल को पहलगाम में हमला किया था. हमारे पास इनके पाकिस्तान से जुड़े होने के अचूक सबूत हैं. दो आतंकियों के पास पाकिस्तान के वोटर आईडी नंबर मिले हैं, क्या इससे ज्यादा सबूत चाहिए?
उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृहमंत्री पी. चिदंबरम पर निशाना साधते हुए कहा कि कल उन्होंने सवाल उठाया कि क्या सबूत है कि आतंकवादी पाकिस्तान से आए थे? मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि आखिर पाकिस्तान को बचाकर उन्हें क्या मिलेगा? उनकी यह बात पाकिस्तान को क्लीन चिट देने के बराबर है.
गृह मंत्री ने कांग्रेस पर यह भी आरोप लगाया कि जब सरकार जवाब दे रही है तब भी विपक्ष सवालों की आड़ में पाकिस्तान का बचाव कर रहा है. उन्होंने कहा कि हम सरकार में हैं, हमारी जिम्मेदारी है, लेकिन यह पूछना कि वे आतंकवादी कहां से आए और फिर पाकिस्तान को बचाना. यह राजनीति नहीं होनी चाहिए.
वहीं, चिदंबरम ने अपने बयान पर उठे विवाद को लेकर सफाई दी है. उन्होंने X पर लिखा कि उनके साक्षात्कार के कुछ अंशों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया. ट्रोल करने वाले मेरे पूरे इंटरव्यू के सिर्फ दो वाक्य दिखा रहे हैं. ये जानबूझकर किया जा रहा है. इस बयानबाजी के बीच पाकिस्तान से आतंकवाद के संबंधों पर एक बार फिर से बहस तेज हो गई है.