Amit Shah In Loksabha: लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव को लेकर बात कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकी शिविरों को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया. इस मुद्दे पर लोकसभा को संबोधित करते हुए, जवाहरलाल नेहरू पर भी हमला बोला है. अमित शाह ने पीओके को लेकर क्या कहा कि आज PoK केवल नेहरू की वजह से मौजूद है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "कल कांग्रेस सवाल उठा रहे थे कि युद्ध क्यों नहीं हुआ… आज, पीओके केवल जवाहरलाल नेहरू की वजह से मौजूद है...1960 में, उन्होंने सिंधु नदी का 80% पानी पाकिस्तान को दे दिया...1971 में, शिमला समझौते के दौरान, वे (कांग्रेस) पीओके के बारे में भूल गए. अगर उन्होंने उस समय पीओके ले लिया होता, तो हमें अब वहां शिविरों पर हमले नहीं करने पड़ते..."
Union Home Minister Amit Shah says, "Yesterday, they (Congress) were raising questions about why there was no war....Today, PoK exists only because of Jawaharlal Nehru...In 1960, they gave 80% of the Indus waters to Pakistan....In 1971, during the Simla Agreement, they (Congress)… pic.twitter.com/0aWz2P3JG6
— ANI (@ANI) July 29, 2025Also Read
- '...मगर स्याही पड़ी इनके चेहरे पर', ऑपरेशन महादेव को लेकर शाह का विपक्ष पर हमला, बोले-यह कैसी राजनीति
- पहलगाम आतंकी हमले के जिम्मेदार 3 आतंकियों का सेना ने किया खात्मा, लोकसभा में शाह ने बताई सारी डिटेल्स
- Hanuman Beniwal Statement: 'एक तो 10:30-11 बजे रात को बोलवा रहे हो…', बेनीवाल की इस बात से ठहाकों से गूंज उठा सदन
इसके साथ ही अमित शाह ने पाकिस्तान को कांग्रेस की भूल बताया है. उन्होंने कहा, "अगर उन्होंने बंटवारा स्वीकार न किया होता, तो आज पाकिस्तान न होता." केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यह भी कहा कि आज चीन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में है लेकिन भारत नहीं है. मोदी जी भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का हिस्सा बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. इसके लिए भी जवाहरलाल नेहरू का रुख ही जिम्मेदार है. साथ ही कहा कि जब हमारे जवान डोकलाम में चीनी सैनिकों का सामना कर रहे थे, तब राहुल गांधी चीनी राजदूत के साथ बैठक कर रहे थे. चीन के लिए यह प्रेम जवाहरलाल नेहरू, सोनिया गांधी, राहुल गांधी से तीन पीढ़ियों तक चला आ रहा है."