Vishwash Kumar Plane Crash: अहमदाबाद के मेघाणी नगर इलाके में हुए भयावह एयर इंडिया विमान हादसे का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें भयानक आग और भगदड़ के बीच एक व्यक्ति को मलबे से दूर जाते देखा जा सकता है. यह शख्स और कोई नहीं, बल्कि इस हादसे का इकलौता जीवित बचे यात्री विश्वास कुमार रमेश है.
वीडियो में चारों ओर अफरातफरी और काले धुएं का बड़ा गुबार दिखाई देता है. लोग इधर-उधर भाग रहे हैं और उसी बीच विश्वास रमेश, जो खून से सना हुआ है, मलबे की ओर से चलता हुआ दिखाई देता है. कैमरे में वो बार-बार पीछे मुड़कर उस तबाही को देखता है जिससे वह चमत्कारिक रूप से बच गया.
यह वही दिन था जब एयर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान, जो अहमदाबाद से लंदन गैटविक के लिए उड़ान भर रहा था, उड़ान के महज 33 सेकंड बाद मेडिकल कॉलेज हॉस्टल की इमारत से टकरा गया. विमान में 241 यात्री सवार थे और सभी की मौत हो गई, सिवाय विश्वास रमेश के.
Vishwash Kumar Ramesh (White T-Shirt) , the lone Survivor of Air India 171 plane crash casually walking out of the hellish Inferno.#Planecrash#AirIndia #AhmedabadPlaneCrash pic.twitter.com/Qc8t4Bs6MA
— Akhil Krishnan (@AkhilRKrishna10) June 16, 2025
ब्रिटेन निवासी विश्वास कुमार रमेश अपनी पत्नी और बच्चे के साथ लंदन में रहते हैं. हादसे के समय वह अपने बड़े भाई अजय कुमार रमेश (45) के साथ भारत से लौट रहे थे. उन्होंने कहा, 'टेकऑफ के 30 सेकंड बाद जोरदार आवाज आई और फिर विमान गिर गया. सब कुछ बहुत तेजी से हुआ.' उन्होंने आगे बताया, 'जब मैं उठा, तो चारों तरफ लाशें थीं. मैं डर गया था. खड़ा हुआ और भागने लगा. हर जगह मलबा फैला हुआ था. किसी ने मुझे पकड़ा और एम्बुलेंस में डालकर अस्पताल पहुंचाया.'
हादसे के बाद से विश्वास अपने भाई अजय की तलाश कर रहे हैं. उन्होंने बताया, 'वो मेरे साथ यात्रा कर रहे थे, लेकिन अब उनका कोई पता नहीं है.' विश्वास रमेश को छाती, आंख और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं. उनका इलाज अहमदाबाद के सिविल अस्पताल, आसारवा में चल रहा है.