Raja Raghuvanshi Murder Case: मेघालय की वादियों में हनीमून पर गए एक नवविवाहित जोड़े की कहानी अब देशभर में सनसनी मचा रही है. इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या की यह कहानी किसी क्राइम थ्रिलर से कम नहीं लगती और अब इस मामले में हत्या से कुछ घंटे पहले का वीडियो सामने आया है, जिसमें राजा और उसकी पत्नी सोनम एक जंगल के रास्ते ट्रेकिंग करते दिख रहे हैं.
यह वीडियो 23 मई को चेरापूंजी के नोंग्रियाट गांव के मशहूर डबल डेकर रूट ब्रिज पर घूमने गए यूट्यूबर देवेंद्र सिंह ने अनजाने में शूट किया था. उन्होंने जब कुछ दिन बाद अपने फुटेज की समीक्षा की, तो इस जोड़े को पहचान लिया और कहा कि यह शायद राजा और सोनम का आखिरी वीडियो है.
Last video of the Indore couple was shared by an Instagram user who accidentally captured them in the frame ! He shot it around 9:45 in the morning . Who knew it would be the last glimpse of Raja before he was killed . #IndoreCouple | #SonamRaghuvanshi
— Nikhil saini (@iNikhilsaini) June 16, 2025
pic.twitter.com/XbhXhoeV6T
वीडियो में सोनम आगे-आगे चल रही है, उसके हाथ में एक पॉलिथीन बैग है जिसमें रेनकोट रखा है. राजा शांत भाव से पीछे-पीछे आ रहे हैं बिल्कुल अनजान कि कुछ घंटों बाद उसे बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया जाएगा. यूट्यूबर देवेंद्र ने पोस्ट करते हुए लिखा, 'लगभग सुबह 9 बजकर 45 मिनट बजे हम नीचे की ओर जा रहे थे और तभी यह कपल ऊपर की ओर. सोनम ने जो सफेद शर्ट पहनी थी, वही बाद में राजा के शव के पास मिली.'
पुलिस के अनुसार, दोनों ने शिप्रा होमस्टे से सुबह 5:30 से 6 बजे के बीच चेकआउट किया था और फिर ट्रेकिंग पर निकल गए. उसी दिन राजा की हत्या कर दी गई और 1,000 फीट गहरी खाई में उसका शव फेंक दिया गया. 2 जून को राजा का शव बरामद हुआ.
11 मई को राजा और सोनम की शादी इंदौर में हुई थी. वे 21 मई को हनीमून के लिए मेघालय पहुंचे थे. लेकिन 23 मई को ही वे लापता हो गए. शुरुआत में यह लापता जोड़े का मामला लगा, लेकिन जब सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया, तो कहानी ने नया मोड़ ले लिया.
पूछताछ में सोनम ने कबूल कर लिया कि उसने अपने प्रेमी राज कुशवाहा और तीन अन्य विशाल चौहान, आनंद कुर्मी और आकाश राजपूत के साथ मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची थी. सभी को इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.