कोलकाता के प्रतिष्ठित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) में एक कथित रेप केस ने पूरे देश का ध्यान खींचा है. एक महिला ने एक MBA छात्र पर रेप का आरोप लगाया, लेकिन इस मामले में नया मोड़ तब आया जब पीड़िता के पिता ने उसकी बात को झूठा बताया और घटना को एक एक्सीडेंट करार दिया. इस मामले में पुलिस, अदालत और संस्थान की तरफ से भी अहम अपडेट सामने आए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जहां एक तरफ पीड़िता ने हॉस्टल में बुलाकर नशीला खाना खिलाने और रेप का आरोप लगाया है, वहीं दूसरी तरफ उसके पिता ने दावा किया कि उनकी बेटी बिल्कुल ठीक है और उसने कभी आरोपी को देखा भी नहीं. उन्होंने कहा कि शुक्रवार रात उन्हें फोन आया कि उनकी बेटी ऑटो से गिर गई है और अब अस्पताल में भर्ती है. उधर, आरोपी की मां का कहना है कि उनके बेटे को बिना वजह गिरफ्तार किया गया है और उन्हें यह तक नहीं पता कि कोर्ट और थाने कहां हैं. उन्होंने कहा कि उनका बेटा निर्दोष है और वह पढ़ाई के लिए इतनी दूर कोलकाता आया था.
महिला ने हरिदेवपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें उसने आरोप लगाया कि वह काउंसलिंग सेशन के लिए हॉस्टल गई थी, जहां आरोपी छात्र ने उसे पिज़्ज़ा और पानी दिया. खाने के बाद वह बेहोश हो गई और जब होश आया तो पता चला कि उसके साथ बलात्कार हुआ है. पुलिस ने BNS की धारा 64 और 123 के तहत मामला दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर कोलकाता के अलीपुर कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी को 7 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया और अगली सुनवाई 19 जुलाई को तय की गई.
पुलिस ने कोर्ट में अपनी रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि घटना 11 जुलाई को सुबह 11:45 से रात 8:35 के बीच की है. आरोपी ने खुद को मानसिक रूप से परेशान बताया और युवती को काउंसलिंग के बहाने हॉस्टल बुलाया. इसके बाद उसे खाना व पानी ऑफर किया. इसके बाद पीड़िता को चक्कर आने लगे और आरोपी ने जबरदस्ती संबंध बनाए. पुलिस ने आरोपी को 12 जुलाई की आधी रात को हॉस्टल से गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसके कपड़े और मोबाइल जब्त कर लिए हैं. इसके बाद मामले में BNS की और धाराएं जैसे 127(2), 115(2), और भी जोड़ी गईं. IIM कलकत्ता ने स्पष्ट किया कि पीड़िता उनकी छात्रा नहीं है और संस्थान पुलिस जांच में पूरा सहयोग कर रहा है.