टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या की जांच में नए खुलासे सामने आए हैं. पुलिस के अनुसार, राधिका और उनके पिता दीपक यादव के बीच उनकी शादी की पसंद को लेकर गहरे मतभेद थे, जिसने इस जघन्य अपराध को जन्म दिया.
इंटरकास्ट मैरिज करना चाहती थी राधिका
यादव परिवार के एक पड़ोसी ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि राधिका अपनी जाति से बाहर शादी करना चाहती थीं, जिसका उनके पिता दीपक ने कड़ा विरोध किया. 47 वर्षीय पड़ोसी ने कहा, “राधिका किसी अन्य जाति के व्यक्ति से शादी करना चाहती थीं, लेकिन उनके पिता चाहते थे कि शादी उनकी जाति में हो. वह पुराने विचारों और रूढ़िवादी थे.”
पुलिस के मुताबिक, 51 वर्षीय दीपक ने गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे सुषांत लोक-2 के ब्लॉक-जी में अपने तीन मंजिला घर की रसोई में नाश्ता बना रही राधिका को पीठ में चार गोलियां मारीं.
पुलिस जांच और हिरासत
11 जुलाई को पोस्टमॉर्टम के बाद राधिका का अंतिम संस्कार गुड़गांव में किया गया. चिकित्सकों ने कई गोलियों के घावों की पुष्टि की. गुड़गांव पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार ने कहा, “पूछताछ में दीपक ने स्वीकार किया कि उन्होंने हत्या की योजना बनाई थी.” शनिवार को गुड़गांव की एक अदालत ने दीपक को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
गांव वालों के तानों से तंग आ चुके के दीपक
पुलिस का कहना है कि दीपक ने राधिका की सेक्टर 57 में चल रही टेनिस अकादमी को बंद करने की मांग की थी, क्योंकि गांव वाले उनकी खिल्ली उड़ा रहे थे. संदीप कुमार ने बताया, “दीपक का अपनी बेटी को अकादमी बंद करने के लिए कहना और गांव वालों की ताने ही अभी तक हत्या का मुख्य मकसद सामने आए हैं. हम और भी तथ्यों की पुष्टि के लिए पूछताछ कर रहे हैं.” पुलिस राधिका के एक म्यूजिक वीडियो की भी जांच कर रही है, जिसमें उन्होंने हिस्सा लिया था. हालांकि, अभी तक इस वीडियो और हत्या के बीच कोई संबंध नहीं मिला.
सह-कलाकार का बयान
राधिका के म्यूजिक वीडियो में सह-कलाकार इनाम-उल-हक ने कहा कि उनका हत्या से कोई संबंध नहीं है और वीडियो शूट के बाद उनका राधिका से कोई संपर्क नहीं था.