ENG vs IND 4th Test, Ben Stokes: इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेला गया टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया. भारत के लिए रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने शतकीय पारी खेली और इस मुकाबले को ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई. इससे पहले केएल राहुल और कप्तान शुभमन गिल ने भी शतकीय साझेदारी कर टीम को संकट से निकाला था. हालांकि, इस मुकाबले की शुरुआत से पहले ही इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार ली थी.
बता दें कि इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. इसके बाद भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 358 रन बनाए थे. इसके जवाब में इंग्लिश टीम ने जोरदार जवाब दिया और पहली पारी में ही 669 रन ठोक डाले. इसके बाद भारत के लिए ड्रॉ ही एकमात्र विकल्प बचा हुआ था. हालांकि, इस मैच का नतीजा नहीं निकलने के पीछे की वजह स्टोक्टस भी हैं.
दरअसल, स्टोक्स ने इस मुकाबले में टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया. इस तरह से उन्होंने अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार ली थी. बता दें कि मैनचेस्टर में अब तक जिस भी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है, वो मुकाबला नहीं जीती है. ऐसे में इस आंकड़े को नजरअंदाज करते हुए स्टोक्स ने गेंदबाजी करने का फैसला किया था.
ओल्ड ट्रैफर्ड में अब तक कुल 12 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें टीमों ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इसमें से 9 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं, जबकि 3 मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में स्टोक्स ने इस मैच की शुरुआत में ही बड़ी गलती कर दी थी और गेंदबाजी करने का फैसला किया था.
खेल के पांचवें दिन भारत के लिए रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और मुकाबले को ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई. सुंदर ने 206 गेंदों पर नाबाद 101 रनों की पारी खेली, जिसमें 9 चौके और एक छक्का शामिल रहा. इसके अलावा जडेजा ने भी 185 गेंदों पर नाबाद 107 रन बनाए. इस पारी में 13 चौके और एक छक्का शामिल रहा.