नई दिल्ली: भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ( neeraj chopra) ने इतिहास रच दिया. हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में आयोजित World Athlete Championship में गोल्ड मेडल जीतकर पूरे देश का सीना चौड़ा कर दिया. नीरज चोपड़ा के जीत के पीछे पूरा देश प्रार्थना कर रहा था. लेकिन कहते हैं न कि परिवार के प्रार्थना ने नीरज को अलग ही शक्ति दी और पाकिस्तान के छक्के छुड़ाते हुए स्वर्ण पदक हासिल कर लिया. नीरज चोपड़ा के परिवार वाले पूरी रात जगकर उनके जीतने की दुआएं कर रहे थे.
नीरज के गांव में जश्न
रविवार की देर रात हंगरी में चैंपियनशिप खेली जा रही थी, इधर भारत के खंडरा गांव में नीरज चोपड़ा का पूरा परिवार जगा हुआ था. नीरज चोपड़ा के दादा धर्म सिंह बताते हैं कि जीत के बाद पूरे गांव में खुशी का माहौल है. इस दिन को देखने के लिए हम बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. उधर नीरज खेल रहा था और यहां हम भगवान से प्रार्थना कर रहे थे कि नीरज जीत जाए.
ये भी पढ़ें: World Athletics Championship में भारत की 'जय हो', टॉप 6 में 3 भारतीयों नें बनाई जगह, देखें लिस्ट
देश का सपना हुआ पूरा
नीरज चोपड़ा के पिता सतीश बताते हैं कि नीरज ने हमारा नाम तो रैशन किया ही किया, साथ ही गांव और पूरे देश का नाम रौशन किया है.पूरे देशवासियों का आशीर्वाद और दुआएं रही है कि नीरज ने इतना बड़ा मुकाम हासिल किया है.