menu-icon
India Daily

सगाई टूटी तो आगबबूला हुआ RAC जवान, लेबर इंस्पेक्टर पर बरसा डाली गोलियां; इलाके में फैली दहशत

जयपुर ग्रामीण के बगरू में मंगलवार की सुबह एक चौंकाने वाली वारदात हुई, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. एक RAC जवान अजय कुमार ने लेबर इंस्पेक्टर शंकरलाल बलाई को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया. इस हत्या के पीछे का कारण एक टूटी हुई सगाई बताई जा रही है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Jaipur News
Courtesy: X

जयपुर ग्रामीण के बगरू में मंगलवार की सुबह एक चौंकाने वाली वारदात हुई, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. एक RAC जवान अजय कुमार ने लेबर इंस्पेक्टर शंकरलाल बलाई को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया. इस हत्या के पीछे का कारण एक टूटी हुई सगाई बताई जा रही है.

यह घटना बगरू थाना इलाके की वाटिका इंफोटेक सिटी में सुबह-सुबह हुई. इस समय RAS अधिकारी शंकरलाल बलाई मॉर्निंग वॉक कर रहे थे. बता दें,  वह लेबर इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे. तभी RAC की 12वीं बटालियन का जवान अजय कुमार अचानक वहां पहुंचा और ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दिया. अजय ने शंकरलाल पर एक के बाद एक आठ गोलियां चलाईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

सगाई टूटने का बदला

गोलियों की आवाज सुनकर पूरे इंफोटेक सिटी में हड़कंप मच गया. पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि अजय की सगाई शंकरलाल की चचेरी बहन से हुई थी. लेकिन किसी कारण के चलते सगाई टूट गई थी. अजय को शक था कि इस सगाई के टूटने के पीछे शंकरलाल का हाथ था. इसी बात से वो शंकरलाल से नाराज था और उसने बदला लेने की ठान ली.

मंगलवार की सुबह अजय ने जयपुर से एक कैब बुक की और सीधे बगरू पहुंचा. इंफोटेक सिटी में शंकरलाल को देखते ही उसने अपनी पिस्टल निकाल ली और उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस ड्राइवर घबरा गय और वहां पैदल भाग गया. 

आरोपी ने किया सरेंडर

शंकरलाल की हत्या करने के बाद अजय खुद उसी कैब को लेकर फुलेरा थाने पहुंचा और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. जब उसने पुलिस को पूरी वारदात के बारे में बताया तो पुलिस भी हैरान रह गई. तुरंत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी.

पुलिस ने घटनास्थल से 8 गोलियों के खाली कारतूस बरामद किए हैं. शंकरलाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. इस घटना के बाद शंकरलाल के परिवार में मातम छाया हुआ है. पुलिस अब एफएसएल टीम की मदद से सबूत जुटा रही है और सगाई से जुड़े पूरे मामले की जानकारी ले रही है.