menu-icon
India Daily

गोवा को सबसे कम, UP को सबसे ज्यादा, मोदी सरकार ने किस राज्य को कितने पैसे दिए?

Tax Devolution: लगातार तीसरी बार सरकार में आने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने अपना कामकाज शुरू कर दिया है. अब टैक्स के पैसों का भी बंटवारा कर दिया गया है और सभी राज्यों को उनका हिस्सा दे दिया गया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Money
Courtesy: Social Media

नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार ने अपना काम शुरू कर दिया है. मंत्रियों ने शपथ ले ली है, उन्हें मंत्रालय भी बांट दिए गए हैं. सोमवार को हुई कैबिनेट की मीटिंग में कई अहम फैसले लिए गए. पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार ने राज्यों को भी पैसों का बंटवारा कर दिया है. केंद्र सरकार ने टैक्स के रूप में इकट्ठा हुए कुल 1,39,750 करोड़ रुपये को 28 राज्यों में बांटा है. इसमें से सबसे ज्यादा हिस्सा उत्तर प्रदेश को तो सबसे कम हिस्सा गोवा को मिला है. बिहार, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों को 10 हजार करोड़ से ज्यादा रुपये दिए गए हैं.

केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने बताया है कि इस किस्त के साथ ही इस वित्त वर्ष 2024-25 में अब तक राज्यों को कुल 2,79,500 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं. ये पैसे टैक्स के रूप में इकट्ठा किए गए हैं. इसमें सबसे ज्यादा हिस्सेदारी उत्तर प्रदेश को मिली है. उत्तर प्रदेश को इस बार 25,069 करोड़ रुपये दिए गए हैं. दूसरे नंबर पर बिहार है जिसे कुल 14056 करोड़ रुपये मिले हैं. तीसरी नंबर पर मध्य प्रदेश को 10970 करोड़ रुपये और चौथे नंबर पर पश्चिम बंगाल को 10513 करोड़ रुपये दिए गए हैं.

पूर्वोत्तर को कितने मिले?

पूर्वोत्तर के राज्यों को देखें तो असम को 4371 करोड़ रुपये, मणिपुर को 1000 करोड़, मेघालय को 1071 करोड़, मिजोरम को 698 करोड़, नागालैंड को 795 करोड़, त्रिपुरा को 989 करोड़, अरुणाचल प्रदेश को 2455 करोड़ और सिक्किम को 542 करोड़ रुपये दिए हैं. गोवा को सबसे कम 539 करोड़ रुपये मिले हैं. आंध्र प्रदेश को 5655 करोड़ रुपये और ओडिशा को 6327 करोड़ रुपये मिले हैं.

वहीं, तमिलनाडु को 5700 करोड़ रुपये, तेलंगाना को 2937 करोड़ रुपये, कर्नाटक को 5096 करोड़ रुपये, महाराष्ट्र को 8828 करोड़ रुपये और पंजाब को 2525 करोड़ रुपये दिए गए हैं. बता दें कि राज्य सरकारें इन पैसों का इस्तेमाल विकास संबंधी योजनाओं में कर सकती हैं.

सम्बंधित खबर