menu-icon
India Daily

'सीधे AK-47 से गोली मार देंगे...', सलमान खान संग डांस करने के बाद पवन सिंह के पीछे पड़ा लॉरेंस बिश्नोई गैंग? वायरल ऑडियो ने मचाई सनसनी

भोजपुरी सुपरस्टार गायक और अभिनेता पवन सिंह को कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान की धमकी मिलने की खबरों के बीच अब गैंग की तरफ से सफाई आई है. गैंग से जुड़े गैंगस्टर हरि बॉक्सर का एक ऑडियो मैसेज वायरल हो रहा है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
pawan singh threat
Courtesy: x

मनोरंजन जगत से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. भोजपुरी के सुपरस्टार गायक और अभिनेता पवन सिंह को कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान की धमकी मिलने की खबरों के बीच अब गैंग की तरफ से सफाई आई है. गैंग से जुड़े गैंगस्टर हरि बॉक्सर का एक ऑडियो मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें साफ-साफ इनकार किया गया है कि पवन सिंह को कोई धमकी दी गई है.

यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब पवन सिंह को 'बिग बॉस 19' के ग्रैंड फिनाले में सलमान खान के साथ स्टेज शेयर करने की तैयारी कर रहे थे. कुछ अज्ञात लोगों ने फोन और व्हाट्सऐप पर धमकी दी कि सलमान खान के साथ काम मत करो, वरना अंजाम बुरा होगा. धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया. पवन सिंह की मैनेजर ने मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और सुरक्षा बढ़ा दी गई.

सलमान संग डांस करने वाले पवन सिंह के पीछे पड़ा बिश्नोई गैंग

अब हरि बॉक्सर के ऑडियो में कहा गया है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा- 'हम पवन सिंह को जानते तक नहीं. कोई कॉल या धमकी नहीं दी गई. शायद वे सुरक्षा लेने के लिए ऐसा कर रहे हैं.' ऑडियो में हरि बॉक्सर ने यह भी जोड़ा कि गैंग जो भी करता है, खुलेआम करता है. छिपकर धमकी देने का उनका स्टाइल नहीं है. ऑडियो में एक जगह सलमान खान का जिक्र करते हुए कहा गया कि जो उनके साथ काम करेगा, उसे धमकी नहीं देंगे, बल्कि सीधे AK-47 से गोली मार देंगे.

यह बयान लॉरेंस बिश्नोई और सलमान खान की पुरानी दुश्मनी को याद दिलाता है, जो 1998 के ब्लैकबक शिकार मामले से जुड़ा है. पवन सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री के बड़े स्टार हैं. उन्हें 'पावर स्टार' कहा जाता है. उनके गाने और फिल्में लाखों लोग पसंद करते हैं. हाल ही में बिग बॉस फिनाले में सलमान खान के साथ परफॉर्मेंस की खबर से फैंस खुश थे, लेकिन यह धमकी विवाद सबको चौंका गया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. पता लगाया जा रहा है कि धमकी असली थी या कोई नकली व्यक्ति गैंग का नाम लेकर डराने की कोशिश कर रहा था.