मनोरंजन जगत से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. भोजपुरी के सुपरस्टार गायक और अभिनेता पवन सिंह को कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान की धमकी मिलने की खबरों के बीच अब गैंग की तरफ से सफाई आई है. गैंग से जुड़े गैंगस्टर हरि बॉक्सर का एक ऑडियो मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें साफ-साफ इनकार किया गया है कि पवन सिंह को कोई धमकी दी गई है.
यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब पवन सिंह को 'बिग बॉस 19' के ग्रैंड फिनाले में सलमान खान के साथ स्टेज शेयर करने की तैयारी कर रहे थे. कुछ अज्ञात लोगों ने फोन और व्हाट्सऐप पर धमकी दी कि सलमान खान के साथ काम मत करो, वरना अंजाम बुरा होगा. धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया. पवन सिंह की मैनेजर ने मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और सुरक्षा बढ़ा दी गई.
अब हरि बॉक्सर के ऑडियो में कहा गया है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा- 'हम पवन सिंह को जानते तक नहीं. कोई कॉल या धमकी नहीं दी गई. शायद वे सुरक्षा लेने के लिए ऐसा कर रहे हैं.' ऑडियो में हरि बॉक्सर ने यह भी जोड़ा कि गैंग जो भी करता है, खुलेआम करता है. छिपकर धमकी देने का उनका स्टाइल नहीं है. ऑडियो में एक जगह सलमान खान का जिक्र करते हुए कहा गया कि जो उनके साथ काम करेगा, उसे धमकी नहीं देंगे, बल्कि सीधे AK-47 से गोली मार देंगे.
Salman Bhai ka JALWA continues on Bigg Boss 🔥 pic.twitter.com/AYIY0rrT0z
— BBTak (@BiggBoss_Tak) December 7, 2025Also Read
यह बयान लॉरेंस बिश्नोई और सलमान खान की पुरानी दुश्मनी को याद दिलाता है, जो 1998 के ब्लैकबक शिकार मामले से जुड़ा है. पवन सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री के बड़े स्टार हैं. उन्हें 'पावर स्टार' कहा जाता है. उनके गाने और फिल्में लाखों लोग पसंद करते हैं. हाल ही में बिग बॉस फिनाले में सलमान खान के साथ परफॉर्मेंस की खबर से फैंस खुश थे, लेकिन यह धमकी विवाद सबको चौंका गया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. पता लगाया जा रहा है कि धमकी असली थी या कोई नकली व्यक्ति गैंग का नाम लेकर डराने की कोशिश कर रहा था.