menu-icon
India Daily
share--v1

'कमलनाथ और उनके परिवार को अनाथ कर देंगे', कृषि मंत्री कमल पटेल के बिगड़े बोल

Madhya Pradesh Elections: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी बयानबाजियां तेज हो चुकी है. प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल का एक विवादित बयान सामने आया है. उन्होंने कमलनाथ और उनके परिवार को अनाथ कर देने की बात कही है.

auth-image
Purushottam Kumar
'कमलनाथ और उनके परिवार को अनाथ कर देंगे', कृषि मंत्री कमल पटेल के बिगड़े बोल

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी बयानबाजियां तेज हो चुकी है. इसी बीच छिंदवाड़ा में आयोजित एक कार्यकर्ता सम्मेलन में कमलनाथ और उनके परिवार को लेकर प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल का एक विवादित बयान सामने आया है. कमल पटेल के इस बयान के बाद सियासी घमासान मच गया.

कमल पटेल का विवादित बयान
कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद मीडिया से चर्चा के दौरान कमल पटेल ने कहा कि इस बार पांढुर्णा के अलावा सभी सात सीट पर बीजेपी की जीत होगी. उन्होंने कहा कि इस बार हम कमलनाथ को अनाथ कर देंगे. कमल पटेल ने आगे कहा कि कमलनाथ के साथ-साथ पूरी खानदान को भी अनाथ कर देंगे.

ये भी पढ़ें: कौन भूल सकता है वो धमाका जिसमें हुई थी पूर्व PM राजीव गांधी की मौत, जानें उस हादसे की इनसाइड स्टोरी

कमलनाथ पर बोला हमला
मीडिया से बातचीत के दौरान कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कमल पटेल ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में छिंदवाड़ा की सभी सीटों पर बीजेपी की जीत होगी.  उन्होंने कमलनाथ को गुलशन ग्रोवर जैसे विलेन बताते हुए कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में कमलनाथ और नकुलनाथ की हार के साथ ही कांग्रेस का पूरी तरह से सफाया होगा.

छिंदवाड़ा सांसद ने किया पलटवार
कमलनाथ और उनके परिवार को लेकर दिए गए बयान पर छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ ने पलटवार किया है. नकुल नाथ ने बयान को स्तरहीन बताते हुए कहा है कि छिंदवाड़ा की जनता इसका जवाब जरूर देगी. उन्होंने आगे कहा कि इस बयान से उनका मन दुखी है, राजनीति इतने निम्न स्तर पर चली जाएगी यह कभी सोचा नहीं था.

गौरतलब है कि कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के लिए कमल पटेल पांढुर्णा पहुंचे थे जहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने यह बयान दिया था. 

ये भी पढ़ें: '...चीन की सेना भारत में घुस गई है', लद्दाख में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का बड़ा दावा