menu-icon
India Daily

'...चीन की सेना भारत में घुस गई है', लद्दाख में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का बड़ा दावा

Rahul Gandhi On China: राहुल गांधी ने कहा है कि यह चिंता की बात है कि चीन ने हमारी जमीन छीन ली है. राहुल गांधी ने दावा किया है कि यहां के लोगों का कहना है कि चीनी सेना हमारे इलाके में घुस आई है

auth-image
Edited By: Purushottam Kumar
'...चीन की सेना भारत में घुस गई है', लद्दाख में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का बड़ा दावा

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी लेह-लद्दाख की यात्रा पर हैं. इस दौरान उन्होंने अपने पिता राजीव गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. पिता को श्रद्धांजलि देने के बाद राहुल गांधी का एक बड़ा बयान सामने आया है. राहुल गांधी ने कहा है कि यह चिंता की बात है कि चीन ने हमारी जमीन छीन ली है. राहुल गांधी ने दावा किया है कि यहां के लोगों का कहना है कि चीनी सेना हमारे इलाके में घुस आई है और चारागाह की जमीन छीन ली है. पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि पीएम मोदी ने कहा कि एक इंच भी जमीन छीनी नहीं गई है लेकिन यह सच नहीं है यह आप किसी से भी पूछ सकते हैं.

केंद्र सरकार पर बोला हमला
राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है सरकार इस पर लगाम लगाने के लिए कुछ नहीं कर रही है. राहुल गांधी ने आगे कहा कि भारत सरकार यह दावा करती है कि हमारी एक इंच जमीन पर भी चीन ने कब्जा नहीं किया है लेकिन यहां लोगों ने बताया कि चीन की सेना भारत में घुस गई है.
 

ये भी पढ़ें: कौन भूल सकता है वो धमाका जिसमें हुई थी पूर्व PM राजीव गांधी की मौत, जानें उस हादसे की इनसाइड स्टोरी

पिता राजीव गांधी को दी श्रद्धांजलि
अपने पिता राजीव गांधी को याद करते हुए राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि पापा, आपकी आंखों में भारत के लिए जो सपने थे, इन अनमोल यादों से छलकते हैं. आपके निशान मेरा रास्ता हैं - हर हिंदुस्तानी के संघर्षों और सपनों को समझ रहा हूं, भारत मां की आवाज़ सुन रहा हूं.

ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh: BJP का गढ़ है खुरई विधानसभा सीट, यहां जातिगत समीकरण है अहम