menu-icon
India Daily
share--v1

किस राज्य में आते हैं सबसे ज्यादा विदेशी छात्र, चौंका देगा आंकड़ा

भारत में हायर एजुकेशन के लिए आने वाले विदेशी छात्रों की संख्या बढ़ रही है. भारत में 2021-22 में  170 देशों से 46,878 विदेशी छात्र उच्च शिक्षा हासिल करने पहुंचे थे.

auth-image
Gyanendra Sharma
Foreign students studying

नई दिल्ली: भारत में पढ़ने आने वाले छात्रों की संख्या बढ़ रही है. हाल के दिनों में दुनिया के कई देशों से विदेशी छात्र भारत स्टडी के लिए आ रहे हैं. विदेशी छात्रों की बात करें तो भारत में 2021-22 में  170 देशों से 46,878 विदेशी छात्र उच्च शिक्षा हासिल करने पहुंचे थे. इसमें अमेरिका, यूएई, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल जैसे देश शामिल हैं. 

इस राज्य में सबसे ज्यादा विदेशी 

विदेश से आने वाले छात्र सबसे ज्यादा कर्नाटक आते हैं. ऑल इंडिया सर्वे फॉर हायर एजुकेशन 2021-22  के आंकड़े बताते हैं कि भारत में सबसे ज्यादा विदेशी छात्र कर्नाटक में पढ़ते हैं. यहां विदेशी छात्रों की संख्या 6,004 है. लिस्ट में दूसरे नंबर पर पंजाब है. पंजाब में विदेशी छात्रों की संख्या 5,971 है. वहीं महाराष्ट्र तीसरे और उत्तर प्रदेश चौथे नंबर पर है. महाराष्ट्र में विदेशी छात्रों की संख्या 4,856 और उत्तर प्रदेश में 4,323 है.

इस देश से आते हैं सबसे ज्यादा छात्र

भारत में सबसे ज्यादा विदेशी छात्र नेपाल से आते हैं. 2021-22 में 13,126 छात्र भारत में पढ़ने आए. दूसरे नंबर पर अफगानिस्तान था और तीसरे नंबर पर अमेरिका. अन्य देश की बात करें तो बांग्लादेश और यूएई से भी छात्र भारत में उच्च शिक्षा हासिल करने हर साल आते हैं. कुल विदेशी छात्रों की बात करें तो भारत में 2021-22 में  170 देशों से 46,878 विदेशी छात्र उच्च शिक्षा हासिल करने पहुंचे थे.

भारतीय छात्र जाते हैं विदेश

भारत से भी हर साल छात्र विदेश पढ़ाई के लिए जाते हैं. हायर एजुकेशन के लिए ज्यादातर छात्र कनाडा और अमेरिका का रूख करते हैं. टॉप लिस्ट देश में कनाडा है. इसके बाद अमेरिका में भी छात्र पढ़ाई के लिए जाते हैं. वहीं यूके, उज्बेकिस्तान, फिलीपींस, रूस, आयरलैंड, किर्गिस्तान भी  हायर एजुकेशन के लिए भारतीय छात्र जाते हैं.  राज्यसभा में दिए गए आंकड़े के मुताबिक, साल 2022 में विदेश जाकर उच्च शिक्षा हासिल करने वाले भारतीय छात्रों की संख्या 7.5 लाख थी.