Kapil Sibal On PM Modi: देश में लोकसभा चुनाव 2024 चल रहे हैं. इस बीच नेता एक दूसरे पर जमकर कटाक्ष कर रहे हैं. इसमें सबसे ज्यादा कटाक्ष या हमला प्रधान होने के नाते PM मोदी पर हो रहे हैं. पूर्व कांग्रेस नेता और वर्तमान राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने इसी क्रम में पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने न्यूज एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू में कटाक्ष करते हुए 'PMLA मतलब प्रधानमंत्री की लाल आंख...' बोला है.
कपिल सिब्बल से इंटरव्यू में PMLA (प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट) और उसके तहत हो रही कार्रवाई को लेकर को लेकर सवाल पूछा गया था. इसपर उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि इस कानून का फुल फॉर्म प्रधानमंत्री की लाल आंख...है. ये कोई प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट नहीं है.
इतना ही नहीं इसके साथ ही कपिल सिब्बल ने कहा की वो किसी राजनीतिक दल को ज्वाइन नहीं करने वाले हैं. PM मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि देश में कही जाओ मोदी-मोदी है. आधार कार्ड पर मोदी, एयरपोर्ट पर मोदीजी, मतलब की हर जगह मोदी, मोदी, मोदी हो रहा है.
EP-177 with Kapil Sibal premieres today at 5 PM IST
— ANI (@ANI) May 20, 2024
"PMLA is Pradhan Mantri ki laal aankh," Rajya Sabha MP and Senior Advocate Kapil Sibal takes a jibe at PM Modi#ANIPodcast #KapilSibal #PMModi #BJP #Congress #Judiciary #Democracy #2024Polls
Tap 'Notify Me' for episode… pic.twitter.com/vdwyZKZLbg
मनमोहन सिंह के बयान जिसमें उन्होंने मुसलमानों के लिए अधिकार की बात की थी. इसे लेकर भी कपिल सिब्बल से जवाब मांगा गया. इसपर उन्होंने कहा कि ये सही नहीं है. पार्टिकुल मुसलमानों को लेकर इस लिए कहा गया कि वो शेड्यूल ट्राइब से भी नीचे हैं. इसके लिए आप कोई भी आधिकारिक आंकड़े देख लीजिए.
उन्होंने कहा कि देश की डेमोक्रसी डर में है. सभी संस्थानों पर सरकार का हक बना हुआ है. उन पर सरकार ने कब्जा कर लिया है. इसके साथ ही उन्होंने न्यायपालिका को लेकर भी अपनी बात बोली. उनसे पूछा गया कि न्यायपालिका के खिलाफ बोलने से लोग डरते हैं. उन्हें डर है कि फैसला उनके खिलाफ आ जाएगा.