menu-icon
India Daily

'अरविंद केजरीवाल पर हो सकता है जनालेवा हमला, भाजपा रच रही साजिश', संजय सिंह का आरोप

सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हार की हताशा के चलते भाजपा इस तरह की साजिश रच रही है. उन्होंने कहा कि अगर केजरीवाल को खरोंच भी आई तो...

auth-image
Edited By: India Daily Live
sanjay singh

आप नेता संजय सिंह ने भाजपा पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की हत्या की साजिश रचने के गंभीर आरोप लगाए हैं. सोमवार को संजय सिंह चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल को कोई भी नुकसान पहुंचता है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी बीजेपी, प्रधानमंत्री ऑफिस (PMO) और खुल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होगी.

केजरीवाल से डरी हुई है भाजपा

दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए संजय सिंह ने दावा किया कि जब से अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आए हैं तभी से भाजपा को उनसे खतरा महसूस हो रहा है. अब भाजपा उन पर जानलेवा हमला करने की साजिश रच रही है और यह साजिश सीधे प्रधानमंत्री मोदी के ऑफिस से रची जा रही है. संजय ने कहा कि राजीव चौक और पटेल नगर मेट्रो स्टेशनों पर केजरीवाल जी को धमकी देते हुए संदेश लिखे गए हैं.

हत्या का साजिश पर चुप्पी चिंता का विषय

संजय सिंह ने कहा कि यह एक ऐसा हमला हो सकता है जिसमें केजरीवाल की जान को खतरा हो सकता है. उन्होंने कहा तीन बार के चुने हुए मुख्यमंत्री के खिलाफ खुली धमकी और हत्या की साजिश पर चुप्पी एक चिंता का विषय है.

सिंह ने कहा कि तीन बार के चुने हुए सीएम पर हमले और हत्या की खुली धमकी दी जा रही है और इस धमकी पर हर जगह चुप्पी है. इसलिए अब हमारी पार्टी सांसद, विधायक इस संबंध में चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखने जा रहे हैं. अगर केजरीवाल को खरोंच भी आती है तो इसके लिए पीएमओ और प्रधानमंत्री मोदी जिम्मेदार होंगे.

हार ही हताशा से साजिश रच रही भाजपा

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में हार की हताशा के चलते भाजपा इस तरह की साजिश रच रही है. सिंह ने धमकी भरे संदेशों की तस्वीरें भी शेयर कीं.