आप नेता संजय सिंह ने भाजपा पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की हत्या की साजिश रचने के गंभीर आरोप लगाए हैं. सोमवार को संजय सिंह चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल को कोई भी नुकसान पहुंचता है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी बीजेपी, प्रधानमंत्री ऑफिस (PMO) और खुल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होगी.
केजरीवाल से डरी हुई है भाजपा
हत्या का साजिश पर चुप्पी चिंता का विषय
संजय सिंह ने कहा कि यह एक ऐसा हमला हो सकता है जिसमें केजरीवाल की जान को खतरा हो सकता है. उन्होंने कहा तीन बार के चुने हुए मुख्यमंत्री के खिलाफ खुली धमकी और हत्या की साजिश पर चुप्पी एक चिंता का विषय है.
सिंह ने कहा कि तीन बार के चुने हुए सीएम पर हमले और हत्या की खुली धमकी दी जा रही है और इस धमकी पर हर जगह चुप्पी है. इसलिए अब हमारी पार्टी सांसद, विधायक इस संबंध में चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखने जा रहे हैं. अगर केजरीवाल को खरोंच भी आती है तो इसके लिए पीएमओ और प्रधानमंत्री मोदी जिम्मेदार होंगे.
हार ही हताशा से साजिश रच रही भाजपा
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में हार की हताशा के चलते भाजपा इस तरह की साजिश रच रही है. सिंह ने धमकी भरे संदेशों की तस्वीरें भी शेयर कीं.