menu-icon
India Daily

डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही, बिना सहमति के हटा दिया मरीज का गुप्तांग, जिंदगी हो गई तबाह

अस्पताल प्रशासन ने इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. संबंधित डॉक्टर भी फरार है और कॉल या संदेशों का जवाब नहीं दे रहा. अतिकुर ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा से तत्काल हस्तक्षेप और मामले में जवाबदेही सुनिश्चित करने की मांग की है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
in Assam patient gone Hospital for treatment of infection doctors removed his genitals

असम के कछार जिले में एक निजी अस्पताल में 28 वर्षीय युवक के साथ कथित तौर पर गंभीर चिकित्सीय लापरवाही का मामला सामने आया है. मरीज, जिसकी पहचान मणिपुर के जीरीबाम जिले के अतिकुर रहमान के रूप में हुई, ने आरोप लगाया कि जननांगों में संक्रमण की शिकायत के साथ अस्पताल में बायोप्सी टेस्ट के लिए गया था, लेकिन डॉक्टर ने बिना उसकी सहमति के उसका जननांग हटा दिया.

क्या बोले डॉक्टर

अतिकुर रहमान ने बताया कि वह सिलचर के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए गए थे. उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि डॉक्टर ने बायोप्सी के दौरान बिना उनकी अनुमति के उनके जननांगों को शल्य चिकित्सा द्वारा हटा दिया. अतिकुर ने कहा, "19 जून को मैं सिलचर के एक निजी अस्पताल में जननांगों में संक्रमण के कारण गया था. डॉक्टर ने मुझे बायोप्सी टेस्ट कराने की सलाह दी. टेस्ट के दौरान, उन्होंने बिना मेरी सहमति के मेरे जननांग हटा दिए. जब मैं सर्जरी के बाद होश में आया, तो मुझे पता चला कि मेरे जननांग हटा दिए गए हैं. जब मैंने डॉक्टर से पूछा, तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया.''

मेरा जीवन खत्म हो गया

अतिकुर ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा, "अब मैं असहाय हूं और नहीं जानता कि क्या करूं. मेरा जीवन खत्म हो गया है. मैंने कई बार डॉक्टर से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने मेरे फोन का जवाब नहीं दिया. मैं मानसिक तनाव में हूं और सर्जरी के कारण कई समस्याओं का सामना कर रहा हूं."

आरोपी डॉक्टर फरार

अस्पताल प्रशासन ने इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. संबंधित डॉक्टर भी फरार है और कॉल या संदेशों का जवाब नहीं दे रहा. अतिकुर ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा से तत्काल हस्तक्षेप और मामले में जवाबदेही सुनिश्चित करने की मांग की है.