menu-icon
India Daily

Kolkata Rape Case: 'मैंगो' ने यूनियन रूम को बनाया बार, रोज पीता शाम को शराब; अब कानून के शिकंजे में फंसा

Kolkata Rape Case: कोलकाता के एक लॉ कॉलेज में छात्रा के साथ दुष्कर्म के आरोप में मोनोजीत मिश्रा उर्फ 'मैंगो' को गिरफ्तार किया गया है. वह कॉलेज का पूर्व छात्र और अनुबंधित कर्मचारी था. पुलिस ने उसे और दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Kolkata Rape Case
Courtesy: social media

Kolkata Rape Case: कोलकाता साउथ लॉ कॉलेज के पूर्व छात्र मणोजीत “मैंगो” मिश्रा ने बताया है कि वह और उसके दोस्त हर शाम कॉलेज के यूनियन रूम में इकट्ठा होकर शराब पीते थे. एक बैंडमेट ने एनडीटीवी से नाम न छापने की शर्त पर कहा, 'वह अक्सर यूनियन रूम को बार की तरह इस्तेमाल करता था और लड़कों के साथ पार्टी करता था.'

यूनियन में शराब-पार्टी के अलावा, बैचमेट्स ने बताया कि मिश्रा समय-समय पर महिला छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और बदसलूकी भी करता था. एक छात्रा ने कहा, 'वह कभी-कभी गार्ड को धक्के देकर छोड़ देता था और छात्रों को धमकाता था.'

कोर्स बीच में छोड़ा, बाद में वापस आया

मिश्रा ने कॉलेज में 2007 में दाखिला लिया था, मगर 2012 में बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी थी. 2017 में वह फिर वापसी कर 2022 में ग्रेजुएशन पूरा किया. इसके एक साल बाद, वह कॉलेज में क्लर्क के तौर पर रोज़ाना 500 रुपये पर भर्ती हो गया.

मई 2024 का केस: गार्ड पर हमला

एक बेंचमेट ने याद दिलाया कि मई 2024 में 'मैंगो' ने कॉलेज गार्ड से मारपीट की थी और परिसर की संपत्ति भी तोड़ी थी. उस समय पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. मुख्य मामला 25 जून की रात का है, जब छात्राओं की तंग-निगरानी वाली गार्डरूम में 24 वर्षीय पीड़िता के साथ मणोजीत मिश्रा और दो अन्य ने बलात्कार करने का प्रयास किया. पीड़िता ने शिकायत में कहा, 'मैंने विरोध किया… रोकर कहा मुझे छोड़ दो… उसने पैर भी छुए, लेकिन नहीं छोड़ा.'

उसने आगे बताया कि मुख्य गेट बंद कर गार्ड को बाहर निकाला गया और फिर गार्डरूम में 'J' नामक आरोपी ने 'जबरन संभोग का प्रयास' किया. लगभग तीन घंटे बाद तीनों आरोपियों ने उसे कमरे से जाने की अनुमति दी और धमकी दी कि शिकायत की तो 'नाती-पाती बिगाड़ देंगे.'

अब तक चार गिरफ्तार

मणोजीत मिश्रा को एनडीटीवी की रिपोर्ट के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके साथ एक गार्ड समेत चार आरोपी अब तक सलाखों के पीछे हैं. कॉलेज की वाइस-प्रिंसिपल ने बताया कि मामले में कॉलेज प्रशासन ने 'किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी' की सख्त प्रतिक्रिया दी है.