menu-icon
India Daily

कोविड वैक्सीन की वजह से हार्ट अटैक ले रही जान? AIIMS-ICMR की स्टडी में हो गया दूध का दूध और पानी का पानी

यह स्टडी देश के 19 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 47 अस्पतालों में की गई. इसमें उन लोगों को शामिल किया गया जो पूरी तरह स्वस्थ थे, लेकिन अक्टूबर 2021 से मार्च 2023 के बीच अचानक मौत का शिकार हो गए.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Covid Vaccine
Courtesy: Pinterest

Covid Vaccine: देशभर में युवाओं की अचानक हार्ट अटैक से हो रही मौतों ने सभी को हैरान कर दिया है. सोशल मीडिया पर कई बार ये सवाल उठता रहा है कि क्या इन मौतों का संबंध कोरोना वैक्सीन से है? खासकर तब जब हेल्दी लोग बिना किसी बीमारी के अचानक गिरकर दम तोड़ रहे हैं. अब इस पर एक बड़ी स्टडी सामने आई है. AIIMS और ICMR द्वारा की गई रिसर्च में साफ किया गया है कि कोविड वैक्सीन और हार्ट अटैक के मामलों के बीच कोई सीधा संबंध नहीं है.

यानी जो अफवाहें अब तक सोशल मीडिया पर फैल रही थीं, उनका कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है. कोरोना के बाद से ही हार्ट अटैक से मरने वालों की संख्या लगातार बढती जा रही है. ऐसे में वैक्सीव पर अक्सर सवाल खड़े होते रहते हैं. लेकिन हालिया रिपोर्ट ने दूध का दूध पानी का पानी कर दिया है.

47 अस्पतालों में की गई गहराई से जांच

यह स्टडी देश के 19 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 47 अस्पतालों में की गई. इसमें उन लोगों को शामिल किया गया जो पूरी तरह स्वस्थ थे, लेकिन अक्टूबर 2021 से मार्च 2023 के बीच अचानक मौत का शिकार हो गए.

कोरोना वैक्सीन को नहीं माना गया जिम्मेदार

स्टडी का साफ कहना है कि कोरोना वैक्सीन से युवाओं में हार्ट अटैक का खतरा नहीं बढ़ता. इसके पीछे जीवनशैली, तनाव, पहले से मौजूद बीमारियां और अनहेल्दी खानपान को मुख्य कारण माना गया है.

सिद्धारमैया के बयान के बाद आई रिपोर्ट

यह रिपोर्ट कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के उस बयान के ठीक एक दिन बाद आई, जिसमें उन्होंने वैक्सीन को लेकर शक जताया था. उन्होंने कहा था कि वैक्सीन की जल्दबाजी में दी गई मंजूरी अचानक मौतों की वजह हो सकती है. साथ ही इस पर स्टडी के लिए पैनल बनाने की बात भी कही थी.

शेफाली जरीवाला की मौत के बाद फिर उठे सवाल

हाल ही में एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की मौत के बाद फिर सोशल मीडिया पर कोविड वैक्सीन को जिम्मेदार ठहराया गया. लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ था, और इसका टीकाकरण से कोई संबंध नहीं पाया गया.

ICMR और AIIMS की रिपोर्ट ने साफ कर दिया है कि कोरोना वैक्सीन से हार्ट अटैक का कोई लेना-देना नहीं है. बेवजह डरने की जरूरत नहीं है, बल्कि हमें अपनी लाइफस्टाइल, डाइट और स्ट्रेस मैनेजमेंट पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए.