menu-icon
India Daily
share--v1

ये है बदलाव की बयार! पूर्व PM मनमोहन सिंह ने कर दी मोदी सरकार की तारीफ, बोले- बिल्कुल ठीक किया

Manmohan Singh On Modi Government: मनमोहन सिंह ने एक मीडिया के दौरान कई मुद्दों पर खुलकर बात की. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों को लेकर मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने ठीक किया है. आइए जानते हैं किन मुद्दों पर मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार की तारीफ की है.

auth-image
Purushottam Kumar
ये है बदलाव की बयार! पूर्व PM मनमोहन सिंह ने कर दी मोदी सरकार की तारीफ, बोले- बिल्कुल ठीक किया

नई दिल्ली: जी20 शिखर सम्मेलन से पहले देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार की तारीफ की है. मनमोहन सिंह ने एक मीडिया के दौरान कई मुद्दों पर खुलकर बात की. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों को लेकर मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने ठीक किया है. आइए जानते हैं किन मुद्दों पर मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार की तारीफ की है.

रूस-यूक्रेन युद्ध
रूस-यूक्रेन युद्ध के मामले पर मनमोहन सिंह ने भारत के रुख को सही ठहराते हुए कहा कि भारत ने शांति की अपील की है. उन्होंने कहा कि अपने आर्थिक हितों और संप्रभुता को प्राथमिकता देकर मोदी सरकार ने बिल्कुल ठीक किया है.

ये भी पढ़ें: अमेरिका ने फिर दोहराया UNSC में भारत की स्थाई सदस्यता का समर्थन, चीन को रोकने के लिए 'क्वाड' समूह के महत्व पर दिया जोर

'खुशी है कि जी-20 की...'
जी20 को लेकर मनमोहन सिंह ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि रोटेशन के तहत जी-20 की अध्यक्षता भारत को मिली है और यह मेरे जीवन काल में हो रहा है. उन्होंने कहा कि विदेश नीति भारत के शासन ढांचे का एक अहम हिस्सा है लेकिन यह कहना उचित होगा कि विदेश नीति आज घरेलू राजनीति के लिए पहले की तुलना में और भी अधिक प्रासंगिक और महत्वपूर्ण हो गई है.'

'भारत दबाव में आने वाला नहीं'
मनमोहन सिंह ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद से कई देश ने रूस पर कई प्रतिबंध लगाए लेकिन भारत ने शांति की अपील करते हुए रूस के साथ अपने व्यापारिक, राजनयिक संबंधों को जारी रखा. भारत ने राष्ट्रीय हितों को देखते हुए रूस से तेल की खरीद रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ाई तो पश्चिमी देशों ने विरोध किया लेकिन भारत के तर्क के बाद उन्हें समझ आ गया कि भारत दबाव में आने वाला नहीं है.

ये भी पढ़ें: अजित पवार-शरद पवार में बन गई बात!, शरद पवार गुट ने निर्वाचन आयोग से कहा- पार्टी में कोई फूट नहीं है