बिहार की काराकाट लोकसभा सीट पर हो रहा चुनाव दिन-ब-दिन रोमांचक होता जा रहा है. यहां एनडीए उम्मीदवार की सांसें अटकाने वाले पवन सिंह धुआंधार प्रचार कर रहे हैं. पवन सिंह का कहना है कि वह अब मन बना चुके हैं और यहां से लौटने का सवाल ही नहीं है. अब पवन सिंह और उपेंद्र कुशवाहा जैसे नेताओं के सामने 'नौकरी वाली दीदी' के नाम से मशहूर किरण प्रभाकर भी चुनाव में उतर गई हैं.
किरण प्रभाकर बेरोजगारी, साफ-सफाई और पर्यावरण जैसे मुद्दे उठाती हैं. उनका कहना है कि अभी के लिए वह कंपनियों को बुलाकर रोजगार तो दिला सकती हैं लेकिन यहां निवेश लाने और कंपनियां यहीं लगाने के लिए उनको राजनीति में उतरकर और चुनाव जीतकर ही कुछ करना होगा.
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!