menu-icon
India Daily
share--v1

BJP में आते ही बोले शेखर सुमन, 'हीरामंडी का नवाब नहीं हूं', बताया फ्यूचर प्लान

auth-image
India Daily Live

मशहूर अभिनेता और एंकर शेखर सुमन अब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए हैं. एक बार कांग्रेस में शामिल होकर चुनाव लड़ चुके शेखर सुमन इन दिनों अपनी वेब सीरीज हीरामंडी को लेकर खूब तारीफें बटोर रहे हैं. हालांकि, राजनीति में आने और बीजेपी में शामिल होने के बाद शेखर सुमन ने कहा है कि वह नेता और अभिनेता होने से पहले एक आम आदमी हैं और किसी हीरामंडी के नवाब नहीं हैं.

बीजेपी में शामिल होने के बाद शेखर सुमन ने कहा, 'मैं सकारात्मक सोच के साथ आया हूं. जो राम ने सोचा है, वह करना है. मेरे दिमाग में सिर्फ देश का खयाल है. मोदी जी के सान्निध्य में देश विकास कर रहा है और उस प्रवाह में शामिल होना हर हिंदुस्तानी का फर्ज है.'

हीरामंडी के बारे में शेखर सुमन ने कहा, 'मैं हीरामंडी के हिट होने का इंतजार कर रहा था ताकि कोई यह न कहे कि मैं खाली था. मैं आम आदमी ही हूं, मेरी नवाबियत हीरामंडी तक सीमित है.'