Aaj Ka Panchang: आज 8 मई 2024 बुधवार चैत्र कृष्ण पक्ष अमावस्या तिथि है और हिन्दू पंचांग के अनुसार आज भरणी नक्षत्र है. आज अमावस्या तिथि है जिसे पितरों के स्मरण एवं तर्पण करने के लिए शुभ माना जाता है. आज सौभाग्य योग है जिसे मांगलिक कार्यों के लिए बेहद दिन शुभ माना जाता है. आज के दैनिक पंचांग में कोई अभिजीत मुहूर्त नहीं है जिसके चलते राहुकाल का समय ध्यान रखना होगा क्योंकि इस काल में कोई भी शुभ कार्य करने से बचना चाहिए.
पंचांग का ज्ञान हमें यह बताता है कि कौन से दिन शुभ कार्य करने के लिए उपयुक्त हैं और कौन से दिन किन कार्यों से बचना चाहिए. इस जानकारी के आधार पर आप अपने दिन की योजना बना सकते हैं और शुभ मुहूर्त का चयन कर सकते हैं. आइये एक नजर 8 मई 2024 के पंचांग पर डालते हैं.
तिथि (Tithi): कृष्ण पक्ष, अमावस्या तिथि
अमावस्या तिथि हिंदू धर्म में एक महत्वपूर्ण तिथि है. इस दिन को मृत पूर्वजों को श्रद्धांजलि देने का विधान है. इस दिन पितरों का स्मरण, तर्पण और दान करने से उन्हें शांति मिलती है. अमावस्या के दिन व्रत रखना और पूजा-पाठ करना भी शुभ माना जाता है.
वार (Vaar): बुधवार
बुधवार का दिन बुध ग्रह को समर्पित होता है. बुध ग्रह बुद्धि, विवेक, संचार और व्यापार का कारक माना जाता है. इस दिन बुध ग्रह से जुड़े कार्यों को करने के लिए शुभ माना जाता है, जैसे - नया व्यापार शुरू करना, बुद्धि से जुड़े कार्यों को करना, लेखन का कार्य करना आदि.
नक्षत्र (Nakshatra): भरणी नक्षत्र
भरणी नक्षत्र यमराज की अधीन मानी जाती है. यह नक्षत्र मेष राशि के अंतर्गत आता है. भरणी नक्षत्र को मध्यम फलदायी माना जाता है. इस दिन किसी भी मांगलिक कार्य को करने के लिए शुभ माना जाता है.
योग (Yoga): सौभाग्य योग
सौभाग्य योग शुभ कार्यों के लिए अत्यधिक उत्तम माना जाता है. इस योग में किए गए कार्य सफलता प्रदान करते हैं.
करण (Karana): गर
हिंदू ज्योतिष में 11 करण होते हैं. गर करण का स्वामी मंगल ग्रह है. यह करण पराक्रम और साहस के कार्यों के लिए शुभ माना जाता है.
अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां: