menu-icon
India Daily
share--v1

दिल्ली पुलिस की चार्जशीट पर प्रियंका गांधी के ट्वीट पर बृजभूषण सिंह का पलटवार, कहा- 'दम है तो मेरे खिलाफ...'

Brij Bhushan Singh: दिल्ली पुलिस की चार्जशीट पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा किए गए ट्वीट को लेकर बृजभूषण ने कहा कि प्रियंका देश को गुमराह कने की कोशिश कर रही हैं.

auth-image
Sagar Bhardwaj
दिल्ली पुलिस की चार्जशीट पर प्रियंका गांधी के ट्वीट पर बृजभूषण सिंह का पलटवार, कहा- 'दम है तो मेरे खिलाफ...'

नई दिल्ली: पहलवानों के साथ यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे भारतीय कुश्ती संघ  (WFI) के पूर्व चीफ बृजभूषण शरण सिंह भले ही मुश्किलों में फंसे हुए हों लेकिन उन्हें हौसलों में कोई कमी नहीं आई है.

दिल्ली पुलिस की चार्जशीट पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा किए गए ट्वीट को लेकर  बृजभूषण ने कहा कि प्रियंका देश को गुमराह कने की कोशिश कर रही हैं. पुलिस की जांच रिपोर्ट से कानून किसी को अपराधी नहीं मानता यह अधिकार कोर्ट का है.

'कांग्रेस ने हमेशा मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ साजिश रची है'
कैसरगंज से बीजेपी बीजेपी के सांसद सिंह ने कहा कि ऐसा लगता है कि प्रियंका गांधी और कांग्रेस को कोर्ट पर भरोसा नहीं है इसलिए वह हर मामले का मीडिया ट्रायल करती हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ साजिश रची है, जिसका उदाहरण सबके सामने है.

'हिम्मत है तो मेरे खिलाफ चुनाव लड़ें प्रियंका'

बृजभूषण ने कहा कि प्रियंका गांधी और कांग्रेस झूठ के सहारे राजनीति करना बंद करे, उन्होंने कहा कि जीत हमेशा सच की होती है. बृजभूषण ने कहा कि यदि प्रियंका देखना चाहती हैं कि झूठ पर सच कितना भारी है तो वो ट्विटर-ट्विटर खेलना बंद करें और मेरे खिलाफ लोकसभा का चुनाव लड़ने की हिम्मत करें.

कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप
बृजभूषण ने कहा कि चंद्रभान सिंह मेरे बाबा थे और वह 1952 में कांग्रेस पार्टी के विधायक थे. उन्होंने कहा कि मेरे बाबा की रहस्यमई परिस्थियों में अस्पताल में मौत हो गई थी और उनकी मौत की साजिश कांग्रेस ने रची थी. बीजेपी सांसद बृजभूषण ने आगे कहा कि 1974 में मेरा घर गिराया गया और मुझे और मेरे परिवार को जेल में बंद कर दिया गया उस समय भी कांग्रेस सत्ता में थी.

उन्होंने कहा कि 1975 में इमरजेंसी का विरोध किए जाने के कारण कांग्रेस पार्टी मुझे पूर्वांचल में अपने वजूद के लिए चुनौती मानती है. सिंह ने कहा कि 1980 के दशक में कांग्रेस नेताओं के दबाव में आकर मेरे ऊपर तीन दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज किये गए थे.

यौन उत्पीड़न के आरोपों पर क्या बोले बृजभूषण
महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों पर  बृजभूषण ने कहा कि इस षड्यंत्र में पूरी कांग्रेस पार्टी शामिल है और इसकी कमान प्रियंका गांधी और भूपेंद्र हुड्डा जैसे नेताओं के हाथ में है. इसलिए मैं प्रियंका गांधी से सवाल करता हूं कि उन्हें मीडिया ट्रायल पर भरोसा है या कोर्ट की कार्यवाही पर. सिंह ने कहा कि मुझे देश की न्याय व्यवस्था पर पूरा विश्वास है.

क्या बोलीं थी प्रियंका गांधी
दरअसल, बृजभूषण शरण सिंह को लेकर प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा था,  'कानून और नैतिकता कहती है कि महिलाओं के साथ अत्याचार करने वाले आरोपी को उसके पद से हटाया जाए, निष्पक्ष जांच हो, गिरफ्तारी हो और अदालत में उसे सजा दिलवाई जाए। लेकिन भाजपा सरकार में देश का मान बढ़ाने वाली महिला खिलाड़ियों के साथ अत्याचार करने वाले आरोपी को बचाया क्यों जाता है, मामले को दबाया क्यों जाता है, जांच में मामले को रफा-दफा क्यों किया जाता है? पूरी सरकार इस मामले पर मौन क्यों है? आरोपी अभी तक भाजपा में क्यों है और कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई?'

दिल्ली पुलिस की चार्जशीट ने बढ़ाईं बृजभूषण की मुश्किलें
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने राउज एवेन्यू कोर्ट में मंगलवार को बृजभूषण सिंह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें कहा गया था कि अभी तक की जांच के आधार पर बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न, छेड़छाड़ और पीछा करने जैसे अपराधों के लिए मुकदमा चलाया जा सकता है और सजा दी जा सकती है.

यह भी पढ़ें: 'UCC से मुसलमानों से ज्यादा हिंदुओं को नुकसान' ओवैसी ने फिर उठाये यूनिफॉर्म सिविल कोड पर सवाल