menu-icon
India Daily

'मुंबई में हमला हुआ तो गुड़गांव में लड़कियों संग पार्टी कर रहे थे राहुल गांधी...', BJP विधायक ने लगाए आरोप

बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा ने आरोप लगाया है कि जिस वक्त मुंबई के ताज होटल पर हमला हो रहा था उस समय राहुल गांधी गुड़गांव में लड़कियों संग पार्टी कर रहे थे. भाजपा विधायक ने यह बात राजस्थान विधानसभा में कही है. अब इस बयान के बाद कांग्रेस नेता में आक्रोश है. विरोधी दल इस बयान का विरोध कर रहे हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Gopal Sharma and Rahul Gandhi
Courtesy: Social Media

राजस्थान विधानसभा में जयपुर के सिविल लाइंस से बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है. गोपाल शर्मा ने कहा, 'जब मुंबई में आतंकी हमला हुआ तो राहुल गांधी गुरुग्राम में पार्टी कर रहे थे और लड़कियों के साथ नाच रहे थे. वे बोस्टन में ब्रीफकेस में डॉलर के साथ पकड़े गए थे'. राहुल पर भाजपा विधायक गोपाल शर्मा के इस बयान के बाद प्रदेश में सियासी पारा हाई है.'

दरअसल कल यानी मंगलवार को राजस्थान विधानसभा में आपदा प्रबंधन पर चर्चा हो रही थी. तभी कांग्रेस के सदस्य नारेबाजी कर विरोध करने लगे. इस दौरान बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका इस प्रकार का व्यवहार अत्यंत असंवेदनशील था.

'लड़कियों संग पार्टी कर रहे थे राहुल गांधी'

बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा ने कहा, 26/11 वाले हमले की रात राहुल गांधी पार्टी कर रहे थे. वे गुरुग्राम में लड़कियों के साथ नाच रहे थे. यह सब अखबारों में छपा है. वो जब बोस्टन में गिरफ्तार हुए तो उनके पास ब्रीफकेस था जिसमें डॉलर था.

कांग्रेस ने किया विरोध

वहीं गोपाल शर्मा द्वारा राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी के विरोध में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनके घर के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच खूब धक्का मुक्की हुई. युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया कि राहुल गांधी को लेकर भाजपा विधायक द्वारा झूठ फैलाया जा रहा है, जिसके कांग्रेस बर्दास्त नहीं करेगा.


Icon News Hub