राजस्थान विधानसभा में जयपुर के सिविल लाइंस से बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है. गोपाल शर्मा ने कहा, 'जब मुंबई में आतंकी हमला हुआ तो राहुल गांधी गुरुग्राम में पार्टी कर रहे थे और लड़कियों के साथ नाच रहे थे. वे बोस्टन में ब्रीफकेस में डॉलर के साथ पकड़े गए थे'. राहुल पर भाजपा विधायक गोपाल शर्मा के इस बयान के बाद प्रदेश में सियासी पारा हाई है.'
दरअसल कल यानी मंगलवार को राजस्थान विधानसभा में आपदा प्रबंधन पर चर्चा हो रही थी. तभी कांग्रेस के सदस्य नारेबाजी कर विरोध करने लगे. इस दौरान बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका इस प्रकार का व्यवहार अत्यंत असंवेदनशील था.
बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा ने कहा, 26/11 वाले हमले की रात राहुल गांधी पार्टी कर रहे थे. वे गुरुग्राम में लड़कियों के साथ नाच रहे थे. यह सब अखबारों में छपा है. वो जब बोस्टन में गिरफ्तार हुए तो उनके पास ब्रीफकेस था जिसमें डॉलर था.
On 26/11 Mumbai attack night, Rahul Gandhi was partying with girls in a Gurgaon farmhouse - BJP MLA @DrGopal_Sharma 😲😲
— Mr Sinha (@MrSinha_) August 6, 2024
pic.twitter.com/yhfhaaMb99
वहीं गोपाल शर्मा द्वारा राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी के विरोध में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनके घर के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच खूब धक्का मुक्की हुई. युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया कि राहुल गांधी को लेकर भाजपा विधायक द्वारा झूठ फैलाया जा रहा है, जिसके कांग्रेस बर्दास्त नहीं करेगा.