Rajpal Yadav On Bollywood Nepotism: बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद की बहस हमेशा सुर्खियों में रहती है. मशहूर एक्टर राजपाल यादव ने हाल ही में इस मुद्दे पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि सफलता केवल प्रतिभा और मेहनत पर टिकी होती है, न कि कनेक्शंस पर. अपने एक इंटरव्यू में राजपाल ने कई दिग्गज सितारों का उदाहरण देकर अपनी बात रखी. राजपाल ने भाई-भतीजावाद के दावों को खारिज करते हुए कहा, 'अगर भाई-भतीजावाद होता तो शाहरुख खान, अक्षय कुमार, परेश रावल, अनुपम खेर, जॉनी लीवर, संजीव कुमार, राजेश खन्ना और धर्मेंद्र जैसे सितारे कैसे बनते?'.
उन्होंने जोर देकर कहा कि बॉलीवुड में शुरुआती मौका कनेक्शंस से मिल सकता है, लेकिन सफलता दर्शकों की पसंद और मेहनत पर निर्भर करती है.
राजपाल ने अपने सफर का जिक्र करते हुए कहा कि उनके परिवार में कोई फिल्मी पृष्ठभूमि से नहीं था. उन्होंने बताया, 'मेरे मन में अभिनय का जुनून था. मैंने अपने बच्चों को भी यही सलाह दी कि सिनेमा और खेल में कोई आपका करियर नहीं बना सकता.' उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, 'मैं धक्का दे सकता हूं, लेकिन गिरने से नहीं बचा सकता.'
एक्टर ने माना कि माता-पिता के रसूख से शुरुआती अवसर मिलना संभव है. लेकिन उन्होंने साफ किया, 'सफलता के लिए ऊर्जा और प्रतिभा चाहिए. यह दर्शक और किस्मत तय करते हैं.' राजपाल ने अपने 38 साल के करियर का हवाला देते हुए कहा कि उनके 200 रिश्तेदारों में से किसी को भी वह इंडस्ट्री में लॉन्च नहीं कर पाए. उन्होंने कहा, 'सफलता मेहनत और आशीर्वाद से मिलती है.'
राजपाल यादव ने 2000 में रिलीज हुई फिल्म जंगल से अपनी पहचान बनाई. इसके बाद हंगामा, गरम मसाला, पार्टनर, मुझसे शादी करोगी, भूल भुलैया और भागम भाग जैसी फिल्मों में उनकी कॉमिक टाइमिंग ने दर्शकों का दिल जीता. उनकी स्लैपस्टिक कॉमेडी और अनोखा अंदाज़ उन्हें बॉलीवुड में अलग पहचान देता है.
राजपाल के इस बयान ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. कई फैंस ने उनकी ईमानदारी की तारीफ की. एक यूजर ने लिखा, 'राजपाल जी ने सच कहा. मेहनत और टैलेंट ही असली चाबी है.' हालांकि, कुछ यूजर्स का मानना है कि भाई-भतीजावाद अभी भी इंडस्ट्री में मौजूद है.