menu-icon
India Daily
share--v1

यूपी विधानसभा के ऊपर मंडराने लगा सेना का हेलीकॉप्टर, नजारा देख मचा हड़कंप, वजह आई सामने

, UP Assembly Mock Drill: उत्तर प्रदेश विधानसभा पर मंगलवार दोपहर सेना का हेलीकाप्टर दिखा. नो फ्लाइंग जोन में सेना का हेलीकाफ्टर को मंडराते देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई.

auth-image
Avinash Kumar Singh
यूपी विधानसभा के ऊपर मंडराने लगा सेना का हेलीकॉप्टर, नजारा देख मचा हड़कंप, वजह आई सामने

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा पर मंगलवार दोपहर सेना का हेलीकाप्टर दिखा. नो फ्लाइंग जोन में सेना का हेलीकाफ्टर को मंडराते देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई. यह हेलीकॉप्टर तकरीबन 15 मिनट तक विधानसभा के ऊपर मंडराता रहा और फिर BJP कार्यालय की तरफ से उड़ान भरते हुए निकल गया. यह दृश्य देखने के बाद वहां मौजूद लोगों के बीच तमाम तरह की चर्चाएं चल पड़ी कि आखिरकार आपात हेलीकाप्टर विधानसभा के ऊपर क्यों लाया गया. बाद में इसकी वजह यह सामने आयी कि वायुसेना का MI-17 हेलीकॉपटर को मॉक ड्रील के उद्देश्य से विधानसभा के उपर लाया गया था.

यूपी पुलिस को हाईटेक बनाने की कवायद

13 सिंतबर को विधानसभा परिसर और लोक भवन में  शाम 4:00 बजे एनएसजी के कमांडो मॉक ड्रिल करेंगे. इस दौरान NSG कमांडो और स्थानीय पुलिस बम और गोलियों का भी प्रयोग करेगी. इस मॉकड्रिल के लिए NSG और स्थानीय पुलिस के साथ ही स्पेशल फोर्स भी इस मॉक ड्रिल का हिस्सा होगी. यूपी पुलिस को हाईटेक बनाने के लिए इस तरह की कवायद बेहद जरूरी है. देश की राजधानी दिल्ली के साथ-साथ यूपी की राजधानी लखनऊ की सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार काफी गंभीर रहती है. इसी वजह से NSG की ओर से ये मॉक ड्रिल हो रही है.

हजरतगंज यातायात रहेगा प्रभावित

लखनऊ में यह मॉक ड्रिल कल शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक चलेगा. जिसके चलते राजधानी लखनऊ के पुलिस को भी अलर्ट पर रखा गया है और यातायात डायवर्जेंट के भी निर्देश दिए गए हैं. NSG कमांडो और यूपी पुलिस  के इस मॉक ड्रिल चलते स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसलिए विधानसभा मार्ग को कुछ देर के लिए बंद भी किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: राजस्थान की बायतु विधानसभा सीट जहां मौजूदा विधायक को नहीं मिलती जीत, जानें क्या रहे हैं दिलचस्प आंकड़े