share--v1

Train Accident: आंध्र प्रदेश में हुए भीषण ट्रेन हादसे की वजह से 12 ट्रेनों को किया गया निरस्त, 15 का रूट बदला

Andhra Pradesh Train Accident : आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में हुए भयानक रेल हादसे में जहां 9 लोगों की मौत हो गई है वहीं 40 यात्रियों के घायल होने की जानकारी है. यह रेल हादसा विजयनगरम जिले के अलमांडा-कंकटपल्ली रेल खंड पर हुआ है.

auth-image
Suraj Tiwari

Andhra Pradesh Train Accident : आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में हुए भयानक रेल हादसे में जहां 9 लोगों की मौत हो गई है वहीं 40 यात्रियों के घायल होने की जानकारी है. यह रेल हादसा विजयनगरम जिले के अलमांडा-कंकटपल्ली रेल खंड पर हुआ है जिस वजह से 12 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है वहीं 15 ट्रेनों का रूट बदला गया है. इसके साथ ही सात ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दी गई हैं.

रेलवे के अधिकारी ने दी जानकारी

ईस्ट कोस्ट रेलवे के सीपीआरओ विश्वजीत साहू ने इस बारे में जानकारी देते बताया कि सभी घायल यात्रियों को बस की व्यवस्था की गई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आंशिक  रूप से पटरियां ठीक कर ली गई हैं वहीं हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन और पलासा पैसेंजर ट्रेनों के बीच भीषण हादसा हुआ है.

पीएम मोदी और वैष्णव ने मुआवजे का किया ऐलान

इस घटना पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव हर पल-पल पर नजर बनाए हुए हैं. वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे मालको को लेकर वैष्णव से जानकारी ली है साथ ही मुआवजे का ऐलान भी किया है. जहां पीएम मोदी ने मरने को 2 लाख और घायलों क 50 हजार की सहायता देने का ऐलान किया है. वहीं रेल मंत्री वैष्णव ने एक्स के माध्यम से यह जानकरी दी है कि रेलवे की ओर से मरने वाले लोगों के परिजनों को 10 लाख, गंभीर रूप से घायल लोगों को 2.5 लाख और सामान्य रूप से घायलों को 50 हजार की सहायता राशि देने दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें- Train Accident: आंध्र प्रदेश में दो ट्रेनों की जोरदार भिड़ंत से हुआ हादसा, पीएम मोदी ने मुआवजे का किया ऐलान