menu-icon
India Daily
share--v1

'टॉप नहीं करती तो ध्यान नहीं जाता...', चेहरे पर लड़कों जैसे बाल की वजह से टॉपर प्राची की ट्रोलिंग

यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में टॉप करने वाली प्राची निगम ने अफसोस जातते हुए कहा कि मेरे एक दो नंबर कम आते तो अच्छा रहता. अगर मैं टॉप नहीं करती तो मेरे चहरे पर किसी का ध्यान नहीं जाता.

auth-image
India Daily Live
Prachi Nigam

Prachi Nigam: यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में सीतापुर जिले की प्राची निगम ने टॉप किया. लाखों स्टूडेंट्स में प्राची ने टॉप किया, लेकिन उनकी पढ़ाई से ज्यादा उनके शरीर की बनावट पर बात हो रही हैं. इस बात का अफसोस खुद प्राची निगम को भी है. उन्होंने कहा अच्छा होता कि बोर्ड परीक्षा में दो नंबर कम आ जाते. 

चेहरे पर लड़कों जैसे बाल की वजह से टॉपर प्राची की सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग हो रही है. इस वजह से वे मायूस हैं. बीबीसी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सारे इंटरव्यू में ट्रोलिंग पर बात हो रही है. मैं कैसी दिखती हूं लोगों ने सवाल कर नोटिस करा दिया. इस ट्रोलिंग और भीड़ को देखकर सोचती हूँ कि मेरे एक दो नंबर कम आते तो अच्छा रहता. मैं टॉप नहीं करती तो लोगों का मेरी शक्ल पर ध्यान नहीं जाता. 

प्राची आगे कहती है कि आज तक कभी भी किसी ने हमारे चेहरे पर उगे बाल के कारण कुछ नहीं कहा. पर टॉप करने के बाद मुझे इसे लेकर ट्रोल किया जा रहा है. प्राची कहती हैं कि रिजल्ट आने के बाद मैंने सोशल मीडिया देखना बंद कर दिया था. मुझे ट्रोल किया जा रहा था. हालांकि प्राची ने ट्रोलर्स को शुक्रिया कहा है कि उन्हें इतनी कम उम्र में सोशल मीडिया ने इतना फेमस कर दिया है.

प्राची निगम ने हाई स्कूल परीक्षा में टॉप किया. 600 में से 591 अंक हासिल किए और 98.50 प्रतिशत से पास हुईं. प्राची सीतापुर के बाल विद्या कॉलेज में पढ़ती हैं. आगे की योजना के बारे में बात करते हुए वह कहती हैं कि अभी  आगे की पढ़ाई पर फोकस करना चाहती हैं क्योंकि उन्हें आईआईटी जेईई का एग्जाम क्रेक करके इंजीनियर बनना है.