share--v1

Train Accident: आंध्र प्रदेश में दो ट्रेनों की जोरदार भिड़ंत से हुआ हादसा, पीएम मोदी ने मुआवजे का किया ऐलान

Andhra Pradesh Train Accident : आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में हुए ट्रेन हादसे में अब तक करीब 8 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इस हादसे में 30 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं.

auth-image
Suraj Tiwari

Andhra Pradesh Train Accident : आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में हुए ट्रेन हादसे में अब तक करीब 8 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इस हादसे में 30 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. एक पैसेंजर ट्रेन से दूसरे ट्रेन से हुई भिड़ंत की वजह से 3 बोगी बेपटरी हो गई. जिसके चलते ये हादसा हुआ.

पीएम ने दी सहायता राशि

विजयनगरम में हुए रेल हादसे को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने पीएमएनआरएफ फंड से मृतक लोगों के परिजनों को 2 लाख रूपये और घायलों को 50 हजार रूपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है. यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई है.


रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी एक्स पर ट्वीट करके जानकारी दी है कि हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए केंद्र सरकार की ओर से सहायता राशि के रूप में 10 लाख वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों को 2.5 लाख और मामूली रूप से चोटिल लोगों को 50 हजार रूपये के मदद का ऐलान किया है. साथ ही सभी घायल लोगों को तुंरत अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है. राहत और बचाव कार्य जारी है. 

वहीं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने राज्य के लोगों के लिए ऐलान किया. उन्होंने रेल हादसे में मरने वाले लोगों के परिजनों के लिए 10 लाख और घायल लोगों के लिए 2 लाख के मुआवजा की बात कही.

इसे भी पढे़ं- ट्रेन पर अगर आसमानी बिजली गिर जाए तो यात्रियों का क्या होगा? कभी सोचा है