Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में हुए विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. इस दुखद घटना पर पाकिस्तान की ओर से पहला रिएक्शन सामने आया है. पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और पीपल्स पार्टी के नेता बिलावल भुट्टो जरदारी ने इस हादसे पर शोक जताया है. उन्होंने भारत के लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और इस मुश्किल घड़ी में एकजुटता दिखाई.
अहमदाबाद विमान हादसे पर पाकिस्तान का पहला रिएक्शन आया सामने
गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार दोपहर एक बड़ा हादसा हुआ. लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस विमान में चालक दल के सदस्यों सहित कुल 242 लोग सवार थे. विमान अहमदाबाद के सिविल अस्पताल के पास बने हॉस्टल और कर्मचारी आवासों से टकरा गया. इस हादसे में कई लोगों के हताहत होने की आशंका है.
50 से अधिक घायलों का इलाज जारी
हादसे की खबर मिलते ही बचाव कार्य शुरू कर दिए गए. स्थानीय प्रशासन पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं. घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. गुजरात स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव धनंजय द्विवेदी ने बताया कि अब तक 50 से अधिक घायलों का इलाज चल रहा है. उन्होंने मृतकों की पहचान के लिए परिजनों से डीएनए नमूने देने की अपील भी की है.
'आज अहमदाबाद में हुआ यह हादसा बेहद दुखद'
बिलावल भुट्टो ने अपने बयान में कहा, 'आज अहमदाबाद में हुआ यह हादसा बेहद दुखद है. मैं भारत के लोगों के साथ अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं." उनके इस बयान को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया गया, जिसे कई लोगों ने सराहा. इस हादसे के कारणों की जांच शुरू हो गई है. अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि विमान क्यों दुर्घटनाग्रस्त हुआ. प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है. गुजरात सरकार ने हादसे से प्रभावित लोगों के लिए हर संभव मदद का वादा किया है.
ये हादसा पूरे देश के लिए बड़ा झटका
स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर गम और डर का माहौल है. हादसे की जगह पर राहत कार्य जोर-शोर से चल रहे हैं. प्रशासन ने यात्रियों के परिजनों के लिए जल्द ही हेल्पलाइन नंबर जारी करने की बात कही है. यह हादसा न केवल अहमदाबाद बल्कि पूरे देश के लिए एक बड़ा झटका है.