menu-icon
India Daily

India Active Covid-19 Cases: भारत में 4302 हुए कोविड-19 के मामले, अब तक 44 लोगों ने गंवाई जान

India Active Covid-19 Cases: 4 जून 2025 तक भारत में कोविड-19 के एक्टिव मामले बढ़कर 4,302 हो गए हैं. पिछले 24 घंटों में 276 नए मामले सामने आए. इस दौरान सात लोगों की मौत दर्ज की गई, जिनमें महाराष्ट्र में चार, तमिलनाडु, दिल्ली और गुजरात में एक-एक मौत शामिल है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
India Active Covid-19 Cases
Courtesy: Social Media

India Active Covid-19 Cases: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 4 जून 2025 तक भारत में कोविड-19 के एक्टिव मामले बढ़कर 4,302 हो गए हैं. पिछले 24 घंटों में 276 नए मामले सामने आए. इस दौरान सात लोगों की मौत दर्ज की गई, जिनमें महाराष्ट्र में चार, तमिलनाडु, दिल्ली और गुजरात में एक-एक मौत शामिल है. इसके साथ ही जनवरी 2025 से कोविड से मरने वालों की कुल संख्या 44 हो गई है.  

केरल 1,446 एक्टिव मामलों के साथ सबसे प्रभावित राज्य है, इसके बाद महाराष्ट्र (510), गुजरात (461) और दिल्ली (457) का स्थान है. गुजरात और दिल्ली में 64-64 नए मामले, उत्तर प्रदेश में 63 और पश्चिम बंगाल में 60 मामले दर्ज किए गए. अरुणाचल प्रदेश एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां अभी तक कोई सक्रिय मामला नहीं है.  

नए वेरिएंट का असर

भारतीय SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) के मुताबिक, मौजूदा उछाल के लिए ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट LF.7, XFG, JN.1 और NB.1.8.1 जिम्मेदार हैं. JN.1 अभी भी सबसे प्रमुख वेरिएंट है, जो 53% मामलों का कारण है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने LF.7 और NB.1.8.1 को वेरिएंट्स अंडर मॉनिटरिंग (VUM) के रूप में वर्गीकृत किया है.  

कोलकाता के डॉ. अरिंदम बिस्वास ने कहा, 'कोविड अब रहने वाला है. मामले बढ़ेंगे और घटेंगे, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं. मास्क पहनें और सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करें.' उन्होंने वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी.  

केरल में सतर्कता

केरल स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को कोविड-19 और इन्फ्लूएंजा के मरीजों के लिए जून 2023 के संशोधित एबीसी दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा है. अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन और दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए मॉक ड्रिल आयोजित की जा रही हैं. दिशा-निर्देशों में वयस्कों में सांस फूलना, सीने में दर्द, निम्न रक्तचाप और बच्चों में तेज बुखार, उनींदापन, खाने में कठिनाई जैसे लक्षणों की निगरानी पर जोर दिया गया है.  

वर्तमान में कोविड-19 के लक्षण हल्के हैं, जिनमें गले में खराश, हल्का बुखार, थकान, खांसी, मांसपेशियों में दर्द और सिरदर्द शामिल हैं. विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि हल्के लक्षण दिखने पर तुरंत टेस्ट कराएं, खुद को आइसोलेट करें और हाइड्रेटेड रहें. गंभीर लक्षण जैसे सांस लेने में तकलीफ या सीने में दर्द होने पर तुरंत चिकित्सा सहायता लें.