Jaya Bachchan Viral Video: 3 जून 2025 को मुंबई में दिवंगत डायरेक्टर रोनो मुखर्जी की प्रार्थना सभा में दिग्गज एक्ट्रेस और सांसद जया बच्चन अपनी बेटी श्वेता बच्चन के साथ पहुंचीं. रोनो मुखर्जी, जो एक्ट्रेस काजोल और रानी मुखर्जी के चाचा थे, का 28 मई को हृदयाघात से निधन हो गया था. लेकिन इस गमगीन मौके पर जया बच्चन का गुस्सा पैपराजी पर फूट पड़ा. एक वायरल वीडियो में जया पैपराजी को डांटते हुए दिखीं, जो उनकी तस्वीरें और वीडियो ले रहे थे.
वीडियो में जया, जो फोन पर बात कर रही थीं, ने कॉल खत्म कर पैपराजी की ओर रुख किया. गुस्से में उन्होंने कहा, 'चलिए... आप लोग भी साथ में आएं... आ जाएं. बकवास सब.' उनकी बेटी श्वेता ने उन्हें शांत कर कार में बैठने में मदद की, लेकिन कार में बैठते समय जया फिर भड़क गईं और एक फोटोग्राफर से बोलीं, 'आओ... आप गाड़ी में आ जाओ.' उनका यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.
जया के इस रिएक्शन पर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई. कुछ लोगों ने उनका समर्थन किया. एक यूजर ने लिखा, 'जया सही हैं. प्रार्थना सभा फोटो खींचने की जगह नहीं है. उनकी पीढ़ी ऐसी घटनाओं को गंभीरता से लेती है.' लेकिन कुछ ने उनकी नाराजगी पर सवाल उठाए. एक ने लिखा, 'इतना गुस्सा क्यों? पैपराजी भी तो अपना काम कर रहे हैं.' दूसरे ने लिखा, 'प्रार्थना सभा में भी इतना एटीट्यूड!'
Also Read
- शादी की खुशियां बदलीं मातम में, लौटते वक्त वैन पर पलटा सीमेंट ट्रक; 9 लोगों की की दर्दनाक मौत
- सरकारी कर्मचारी अब नहीं खा पाएंगे मुफ्त का राशन, 5621 आए रडार पर, जांच पूरी, एक्शन की तैयारी
- YouTuber Jasbir Singh Arrested: 11 लाख सब्सक्राइबर वाला YouTuber निकला 'जासूस'! ज्योति मल्होत्रा का दोस्त जसबीर सिंह गिरफ्तार
यह पहली बार नहीं है जब जया ने पैपराजी पर गुस्सा दिखाया. वह पहले भी कई बार फोटोग्राफर्स को डांट चुकी हैं. अपने पॉडकास्ट व्हाट द हेल नव्या में जया ने पैपराजी संस्कृति की आलोचना की थी. उन्होंने कहा, 'मुझे ऐसी हरकतों से नफरत है. मैं उन लोगों से घृणा करती हूं जो निजी जीवन में दखल देते हैं और इसे बेचकर पैसा कमाते हैं. मेरे काम की आलोचना करें, मुझे बुरा नहीं लगता, लेकिन बाकी सब गलत है.'
रोनो मुखर्जी एक मशहूर डायरेक्टर थे, जिन्होंने बॉलीवुड में कई बड़ी फिल्में दीं. उनकी प्रार्थना सभा में जया और श्वेता के अलावा कई बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुईं. जया का गुस्सा भले ही चर्चा में रहा, लेकिन यह रोनो के प्रति उनके सम्मान को भी दर्शाता है.