menu-icon
India Daily

Jaya Bachchan Viral Video: 'चलिए... आप लोग भी साथ', पैपराजी के साथ एक बार फिर हुई जया बच्चन की नोकझोंक, वायरल वीडियो देख भड़के लोग

Jaya Bachchan Viral Video: दिवंगत डायरेक्टर रोनो मुखर्जी की प्रार्थना सभा में दिग्गज एक्ट्रेस और सांसद जया बच्चन अपनी बेटी श्वेता बच्चन के साथ पहुंचीं. लेकिन इस गमगीन मौके पर जया बच्चन का गुस्सा पैपराजी पर फूट पड़ा. एक वायरल वीडियो में जया पैपराजी को डांटते हुए दिखीं, जो उनकी तस्वीरें और वीडियो ले रहे थे.  

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Jaya Bachchan Viral Video
Courtesy: Social Media

Jaya Bachchan Viral Video: 3 जून 2025 को मुंबई में दिवंगत डायरेक्टर रोनो मुखर्जी की प्रार्थना सभा में दिग्गज एक्ट्रेस और सांसद जया बच्चन अपनी बेटी श्वेता बच्चन के साथ पहुंचीं. रोनो मुखर्जी, जो एक्ट्रेस काजोल और रानी मुखर्जी के चाचा थे, का 28 मई को हृदयाघात से निधन हो गया था. लेकिन इस गमगीन मौके पर जया बच्चन का गुस्सा पैपराजी पर फूट पड़ा. एक वायरल वीडियो में जया पैपराजी को डांटते हुए दिखीं, जो उनकी तस्वीरें और वीडियो ले रहे थे.  

वीडियो में जया, जो फोन पर बात कर रही थीं, ने कॉल खत्म कर पैपराजी की ओर रुख किया. गुस्से में उन्होंने कहा, 'चलिए... आप लोग भी साथ में आएं... आ जाएं. बकवास सब.' उनकी बेटी श्वेता ने उन्हें शांत कर कार में बैठने में मदद की, लेकिन कार में बैठते समय जया फिर भड़क गईं और एक फोटोग्राफर से बोलीं, 'आओ... आप गाड़ी में आ जाओ.' उनका यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.  

वीडियो पर फैंस का रिएक्शन

जया के इस रिएक्शन पर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई. कुछ लोगों ने उनका समर्थन किया. एक यूजर ने लिखा, 'जया सही हैं. प्रार्थना सभा फोटो खींचने की जगह नहीं है. उनकी पीढ़ी ऐसी घटनाओं को गंभीरता से लेती है.' लेकिन कुछ ने उनकी नाराजगी पर सवाल उठाए. एक ने लिखा, 'इतना गुस्सा क्यों? पैपराजी भी तो अपना काम कर रहे हैं.' दूसरे ने लिखा, 'प्रार्थना सभा में भी इतना एटीट्यूड!'  

जया का पैपराजी से पुराना नाता

यह पहली बार नहीं है जब जया ने पैपराजी पर गुस्सा दिखाया. वह पहले भी कई बार फोटोग्राफर्स को डांट चुकी हैं. अपने पॉडकास्ट व्हाट द हेल नव्या में जया ने पैपराजी संस्कृति की आलोचना की थी. उन्होंने कहा, 'मुझे ऐसी हरकतों से नफरत है. मैं उन लोगों से घृणा करती हूं जो निजी जीवन में दखल देते हैं और इसे बेचकर पैसा कमाते हैं. मेरे काम की आलोचना करें, मुझे बुरा नहीं लगता, लेकिन बाकी सब गलत है.'  

रोनो मुखर्जी एक मशहूर डायरेक्टर थे, जिन्होंने बॉलीवुड में कई बड़ी फिल्में दीं. उनकी प्रार्थना सभा में जया और श्वेता के अलावा कई बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुईं. जया का गुस्सा भले ही चर्चा में रहा, लेकिन यह रोनो के प्रति उनके सम्मान को भी दर्शाता है.