Preity Zinta Reaction: 3 जून 2025 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) को 6 रनों से हराकर आईपीएल 2025 का खिताब जीत लिया है. 18 साल के लंबे इंतजार के बाद आरसीबी ने अपनी पहली ट्रॉफी हासिल की. क्रुणाल पांड्या (2/17), भुवनेश्वर कुमार (2/38), और यश दयाल (3/40) की शानदार गेंदबाजी ने पंजाब को 184/7 पर रोक दिया, जबकि आरसीबी ने 191 रनों के लक्ष्य को 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. लेकिन इस जीत के बीच पंजाब किंग्स की सह-मालिक प्रीति जिंटा की भावुक तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया.
पंजाब किंग्स की हार के बाद प्रीति जिंटा मैदान पर निराश और भावुक नजर आईं. सफेद कुर्ते और लाल दुपट्टे में सजी प्रीति की आंखें आंसुओं से भरी थीं. सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों और वीडियो में वह मैदान से बाहर जाती दिखीं, उनके चेहरे पर हार का दर्द साफ झलक रहा था. प्रीति ने कप्तान श्रेयस अय्यर और अन्य खिलाड़ियों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी, लेकिन उनकी अपनी निराशा छिप नहीं सकी. यह पंजाब किंग्स का 11 साल बाद दूसरा फाइनल था, लेकिन ट्रॉफी फिर उनके हाथ से फिसल गई.
प्रीति की भावुक तस्वीरों ने फैंस का दिल छू लिया है. सोशल मीडिया पर #PreityZinta ट्रेंड करने लगा. एक फैन ने लिखा, 'भाई, ये भी 18 साल से इंतजार कर रही हैं.' दूसरे ने कहा, 'प्रीति की आंखों में आंसू देखकर दुख हुआ. वह फिर से टूट गईं, जैसे 2014 में.' कई फैंस ने उनकी वफादारी की तारीफ की. तीसरे यूजर ने लिखा, '2008 से प्रीति हर सुख-दुख में पीबीकेएस के साथ हैं. दूसरों के उलट, वह हर मैच में अपनी टीम को चीयर करती हैं. वह ट्रॉफी की सबसे बड़ी हकदार हैं.' एक अन्य ने कहा, 'विराट की वफादारी की बात होती है, लेकिन प्रीति की ताकत को भूलना गलत है. वह 18 साल से डटी हैं.'
#PreityZinta has tears in her eyes, as expected. She's heartbroken again. I saw similar visuals in 2014. 💔#RCBvPBKS #IPL #IPL18 #IPL2025 #TATAIPL #Ahmedabad #Final pic.twitter.com/mSG9e1gdKJ
— Tejan Shrivastava (@BeingTeJan) June 3, 2025Also Read
- आरसीबी की ऐतिहासिक जीत, बेंगलुरु में आज होगी भव्य विक्ट्री परेड
- AC Compressor Burst: गुरुद्वारे में हुआ जोरदार धमाका, AC फटने से महिला की मौत; 13 घायल– जांच में जुटा प्रशासन
- Pakistani TikToker Murder: बार-बार रिजेक्शन का गुस्सा या फिर..., किस बात पर 17 साल की पाक टिकटॉकर से नाराज हुआ था 22 साल का लड़का?
Our queen Preity Zinta , feeling sad for her 😢 pic.twitter.com/3ga8dZyZ87
— Lady Khabri (@KhabriBossLady) June 3, 2025
प्रीति जिंटा 2008 से पंजाब किंग्स की सह-मालिक हैं और हर सीजन में उनकी मौजूदगी फैंस के लिए प्रेरणा रही है. क्वालिफायर 2 में मुंबई इंडियंस पर जीत के बाद उनकी उत्साहपूर्ण रिएक्शन ने सुर्खियां बटोरी थीं. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'श्रेयस अय्यर, रिकी पॉन्टिंग और पूरी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. बस अब जीतना है!' लेकिन फाइनल में हार ने उनके सपनों को तोड़ दिया. फिर भी, वह खिलाड़ियों के साथ खड़ी रहीं.