menu-icon
India Daily

IPL 2025 Final: 'निराश हूं लेकिन...', बेंगलुरु के खिलाफ फाइनल में हार के बाद श्रेयस अय्यर ने पंजाब को ट्रॉफी दिलाने की खाई कसम

IPL 2025 Final: आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले में बेंगलुरु के खिलाफ पंजाब को हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, हार के बाद भी पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर सकारात्मक दिखाई दिए और उन्होंने अगले साल ट्रॉफी जीतने की उम्मीद लगाई है.

Shreyas Iyer
Courtesy: Social Media

IPL 2025 Final: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए IPL 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा. यह पंजाब के लिए दूसरा मौका था जब वे फाइनल में पहुंचे, लेकिन ट्रॉफी उनके हाथ नहीं लगी. इससे पहले 2014 में भी पंजाब कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ फाइनल हार चुकी थी. कप्तान श्रेयस अय्यर ने हार के बाद निराशा जताई, लेकिन अगले साल ट्रॉफी जीतने का संकल्प लिया.

RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 190 रन बनाए. जवाब में पंजाब की टीम 184/7 रन ही बना सकी. पंजाब की शुरुआत शानदार रही थी, जब प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह ने पहले विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी की. लेकिन जोश हेजलवुड ने प्रियांश को पांचवें ओवर में आउट कर RCB को पहली सफलता दिलाई. 

श्रेयस अय्यर का सकारात्मक रवैया

मैच के बाद श्रेयस अय्यर ने अपनी टीम के प्रदर्शन की तारीफ की और भविष्य के लिए आशावादी नजर आए. उन्होंने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मैं निराश हूं, लेकिन जिस तरह हमारे खिलाड़ियों ने इस मौके पर प्रदर्शन किया, वह काबिलेतारीफ है. हमने पूरे सीजन में शानदार खेल दिखाया. मैनेजमेंट, सपोर्ट स्टाफ और सभी खिलाड़ियों ने शानदार योगदान दिया."

श्रेयस ने युवा खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा, "हमारी टीम में कई युवा खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इस सीजन में बहुत कुछ सीखा है. मुझे यकीन है कि अगले साल वे इस अनुभव के साथ और बेहतर प्रदर्शन करेंगे. हमारा काम अभी अधूरा है, लेकिन हम अगले साल ट्रॉफी जरूर जीतेंगे."

अगले साल की रणनीति

श्रेयस ने यह भी कहा कि इस हार से सबक लेकर पंजाब अगले सीजन के लिए नई रणनीति बनाएगी. उन्होंने कहा, "हर खिलाड़ी ने दिखाया कि वह अकेले दम पर मैच जिता सकता है. हम इन अनुभवों का इस्तेमाल करेंगे और अगले साल और मजबूत होकर वापसी करेंगे."

Topics