menu-icon
India Daily

दिल्ली के 23 साल के लड़के ने ब्राजीलियन मॉडल बनकर 700 लड़कियों को फंसाया, फिर प्राइवेट तस्वीरें मंगाकर लगाया लाखों का चूना

23 साल के एक लड़का खुद को ब्राजीलियन मॉडल बताकर 700 लड़कियों को अपने जाल में फंसाया फिर उसने उनकी प्राइवेट तस्वीरें मंगाकर ब्लैकमेल किया. छात्रा ने उसे अपनी प्राइवेट तस्वीरें भेजी थी, जिसके चलते 23 साल का लड़का उसे ब्लैकमेल करने लगा.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
23-year-old Delhi boy trapped 700 girls by posing as Brazilian model arrested
Courtesy: तस्वीर प्रतिकात्मक है. क्रेडिट- Freepik

दिल्ली पुलिस ने 23 साल के युवक तुषार बिष्ट को गिरफ्तार किया है, जिसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे बम्बल और स्नैपचैट पर 700 लड़कियों को अपने जाल में फंसाकर उनसे लाखों रुपये की ठगी की. तुषार ने खुद को एक यूएस-आधारित मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया और एक ब्राजीलियन मॉडल की तस्वीरों का इस्तेमाल करके इन लड़कियों को अपनी चाल में फंसाया.

दिल्ली पुलिस के पश्चिमी जोन के डिप्टी कमिश्नर (डीसीपी) विशित्र वीर के अनुसार, तुषार ने खुद को एक फ्रीलांस मॉडल बताया और एक अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबर का उपयोग कर के नकली प्रोफाइल बनाई. इसके बाद उसने बम्बल, स्नैपचैट और व्हाट्सएप जैसे ऑनलाइन डेटिंग प्लेटफॉर्म्स पर 18 से 30 साल की महिलाओं से दोस्ती की.

महिलाओं को प्राइवेट तस्वीरें भेजने के लिए किया मजबूर

तुषार ने इन महिलाओं से दोस्ती की और बातचीत के दौरान उन्हें अपनी व्यक्तिगत तस्वीरें और वीडियो भेजने के लिए राजी किया. जब उसे लड़कियों ने अपनी प्राइवेट तस्वीरें भेज दी तो तुषाक ने उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. तुषार धमकी देता था कि अगर वे पैसे नहीं देंगी तो वह इन तस्वीरों और वीडियो को इंटरनेट पर वायरल कर देगा या फिर डार्क वेब पर बेच देगा.

जाल में फंसी एक DU की छात्रा

यह धोखाधड़ी का मामला 13 दिसंबर को तब सामने आया जब दिल्ली विश्वविद्यालय की एक छात्रा ने साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई. उसने तुषार से बम्बल पर मुलाकात की थी, जहां उसने खुद को एक यूएस मॉडल बताया था. तुषार ने उस छात्रा को स्नैपचैट और व्हाट्सएप पर अपनी प्राइवेट तस्वीरें भेजने के लिए राजी किया. बाद में उसने वीडियो के बदले पैसे की मांग की.

ऐसे पकड़ा गया तुषार

पीड़िता ने शुरू में वित्तीय कारणों से छोटे भुगतान किए, लेकिन तुषार की लगातार पैसों की मांग ने उसे डर में डाल दिया. इसके बाद, छात्रा ने अपने परिवार को इस बारे में बताया और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. तुषार को दिल्ली के शकरपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया.

पुलिस ने तुषार के मोबाइल फोन से कई क्रेडिट कार्ड्स और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है. वह पिछले दो सालों से एक वर्चुअल इंटरनेशनल मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर रहा था, जो एक ऐप के जरिए प्राप्त किया था. पुलिस के मुताबिक, तुषार ने अपनी यह धोखाधड़ी की योजना पहले मनोरंजन के लिए शुरू की थी, लेकिन बाद में इसे एक संगठित तरीके से पैसों की उगाही करने के रूप में बदल लिया.