छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शुक्रवार (3 जनवरी) को 32 वर्षीय पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव सेप्टिक टैंक से बरामद होने के बाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही, जिला प्रशासन ने मुख्य आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उसकी कथित "अवैध संपत्ति" पर बुलडोजर चलाया. पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य आरोपी की पहचान उसके अपने चचेरे भाई के रूप में हुई है. रितेश चंद्राकर उन तीन लोगों में शामिल है, 28 वर्षीय पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के लिए गिरफ्तार किया गया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुकेश चंद्राकर ने हाल ही में बीजापुर जिले के गंगालूर से नेलशनार तक बन रही सड़क के घटिया निर्माण को लेकर खबर की थी. जहां सड़क निर्माण में कई जगह गड्ढे थे, जबकि यह सड़क 120 करोड़ रुपए की लागत से बनाई जा रही थी. इस पर NDTV द्वारा खबर प्रकाशित करने के बाद लोक निर्माण विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी थी.
मुख्य आरोपी की संपत्ति पर कार्रवाई
इस घटना के बाद छत्तीसगढ़ सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि "मुख्य मंत्री विष्णुदेव साय ने राज्य में अपराध और अपराधियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है. मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद, प्रशासन ने मुख्य आरोपी के घर को बुलडोजर से ढहा दिया.
पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया
गृह मंत्री विजय शर्मा ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि मुख्य आरोपी, सुरेश चंद्राकर, कांग्रेस पार्टी से जुड़ा हुआ है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है . इसे जल्दी अदालत में पेश किया जाएगा.
बता दें कि, मुकेश चंद्राकर का शव बीजापुर के छत्तनपारा बस्ती स्थित एक सेप्टिक टैंक से बरामद हुआ, जो मुख्य आरोपी के घर के पास स्थित था. चंद्राकर एक स्वतंत्र पत्रकार थे, जिन्होंने NDTV और News 18 जैसे मीडिया हाउस के साथ काम किया था और उनका खुद का YouTube चैनल, ‘Bastar Junction’, भी था, जिसमें 1.59 लाख सब्सक्राइबर थे.
मुख्यमंत्री ने जताया दुख
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने चंद्राकर की हत्या को “बहुत दुखद और दिल दहला देने वाला” बताया. उन्होंने X पर लिखा, "मुकेश जी का निधन पत्रकारिता जगत और समाज के लिए अपूरणीय क्षति है. दोषियों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा. हमनें अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने और उन्हें कड़ी सजा देने के निर्देश दिए हैं. भगवान से प्रार्थना है कि वह उनकी आत्मा को शांति दें और शोक संतप्त परिवार को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करें.