देश में कोरोना केस की संख्या फिर से तेजी से बढ़ रही है. एक्टिव केस की संख्या 3783 हो गई है. एक दिन में 350 से ज्यादा नए केस मिले हैं. वहीं पिछले दो दिनों में 21 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में 363 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जबकि 1,818 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना से दो लोगों की जान गई है. कर्नाटक में 63 वर्षीय एक बुजुर्ग मरीज की मृत्यु हुई जो पहले से ही कई गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे. वहीं केरल में 24 साल की एक युवती की कोरोना संक्रमण के कारण मृत्यु हो गई. इन मौतों ने एक बार फिर यह चेतावनी दी है कि कोविड-19 का खतरा अभी पूरी तरह टला नहीं है और सावधानी बरतना जरूरी है.
केरल में सबसे ज्यादा मामले, महाराष्ट्र और दिल्ली भी प्रभावित
आंकड़ों के मुताबिक, केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं, जहां 1,400 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं. महाराष्ट्र में 485 और दिल्ली में 436 एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है. इसके अलावा, गुजरात में 320, पश्चिम बंगाल में 287, कर्नाटक में 238, तमिलनाडु में 199 और उत्तर प्रदेश में 149 एक्टिव केस हैं. इन राज्यों में नए मामलों की संख्या में तेजी ने स्वास्थ्य विभाग को सतर्क कर दिया है.
नए वैरिएंट्स पर नजर
हाल ही में भारत में चार नए ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट्स (LF.7, XFG, JN.1, और NB.1.8.1) की पहचान की गई है, जो दक्षिण और पश्चिम भारत में फैल रहे हैं. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, ये वैरिएंट्स अभी निगरानी में हैं और मौजूदा मामले गंभीर नहीं हैं. हालांकि, विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि लोग मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाए रखने और बार-बार हाथ धोने जैसे निवारक उपायों का पालन करें, खासकर बुजुर्गों और पहले से बीमार लोगों के लिए.
अस्पतालों में तैयारियां तेज
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्यों ने अस्पतालों में तैयारियां तेज कर दी हैं. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि राजधानी में अस्पताल किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. महाराष्ट्र और केरल में भी स्वास्थ्य विभाग ने ऑक्सीजन, दवाइयों और बेड की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. कर्नाटक सरकार ने शनिवार को पब्लिक एडवाइजरी जारी की. लोगों से भीड़ में जाने से बचने की सलाह दी गई है. साथ ही मास्क लगाने की अपील की गई है.