पंजाब में 31 जुलाई को शहीद ऊधम सिंह के शहादत दिवस पर पूरे राज्य में सरकारी छुट्टी घोषित की गई है. इस दिन सभी सरकारी दफ्तर, स्कूल, कॉलेज, बोर्ड और कॉर्पोरेशन बंद रहेंगे. यह ऐलान राज्य के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया.
उन्होंने बताया कि यह फैसला कम्बोज समाज की लंबे समय से चली आ रही मांगों के मद्देनजर लिया गया है. समाज की प्रमुख मांगों में से एक थी कि शहीद ऊधम सिंह के शहीदी दिवस पर राज्यव्यापी अवकाश घोषित किया जाए. सरकार ने इस मांग को गंभीरता से लेते हुए 31 जुलाई को गजटेड छुट्टी घोषित की है.
इसके अलावा अमन अरोड़ा ने बताया कि राज्य सरकार ने ऊधम सिंह से जुड़े सम्मान को और मजबूत करने के लिए कई अहम फैसले लिए हैं. भवानीगढ़, भीखी, सुनाम और कोटशमीर रोड का नाम अब शहीद ऊधम सिंह जी के नाम पर रखा जाएगा. इन सभी नामकरणों की औपचारिक घोषणा 31 जुलाई को मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल संयुक्त रूप से करेंगे.
साथ ही, पटियाला से भवानीगढ़ तक की सड़क का नाम भी शहीद ऊधम सिंह मार्ग किया जाएगा, पटियाला से भवानीगढ़ तक की सड़क का नाम भी शहीद ऊधम सिंह मार्ग किया जाएगा, जिसके लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्र सरकार से बातचीत की है. यह कदम राज्य सरकार की उस प्रतिबद्धता को दर्शाता है जिसमें वह देश के महान क्रांतिकारियों के सम्मान को प्राथमिकता दे रही है. शहीद ऊधम सिंह ने 1940 में जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला लेते हुए लंदन में माइकल ओ’डायर की हत्या की थी. उन्हें देश के स्वतंत्रता संग्राम का एक वीर और साहसी चेहरा माना जाता है.