menu-icon
India Daily

चहल से तलाक के बाद धनश्री की लगी लॉटरी, 800 करोड़ छापने वाले इस एक्टर के साथ मिला काम करने का मौका

चहल से अलग होने के बाद धनश्री की लॉटरी लग गई है, क्योंकि उन्हें राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म में आइटम सॉन्ग करने का मौका मिला है. इस गाने में एक्ट्रेस 800 करोड़ी की फिल्म देने वाले एक्टर के साथ खूब रोमांस करती हुई नजर आ रही हैं. 

auth-image
Edited By: Antima Pal
Dhanashree Verma Item Song:
Courtesy: social media

Dhanashree Verma Item Song: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद धनश्री वर्मा लगातार अपने काम पर ध्यान दे रही हैं. हाल ही में उनके हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लग गया है. जी हां चहल से अलग होने के बाद धनश्री की लॉटरी लग गई है, क्योंकि उन्हें राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म में आइटम सॉन्ग करने का मौका मिला है. इस गाने में एक्ट्रेस 800 करोड़ी की फिल्म देने वाले एक्टर के साथ खूब रोमांस करती हुई नजर आ रही हैं.

चहल से तलाक के बाद धनश्री की लगी लॉटरी

800 करोड़ छापने वाले एक्टर के साथ मिला काम करने का मौका

 

राजकुमार राव और वामिका गब्बी के 'भूल चुक माफ' के निर्माताओं ने बुधवार को एल्बम से एक नया गाना रिलीज़ किया. 'टिंग लिंग सजना' नाम के इस म्यूज़िक वीडियो में धनश्री वर्मा राजकुमार के साथ गाने की मधुर धुनों पर थिरकती नजर आईं. धनश्री ने इंस्टाग्राम पर सेट से कई BTS तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीर में एक्ट्रेस लाल रंग की सीक्विन्ड स्लीवलेस ब्लाउज और हाई-स्लिट स्कर्ट पहने हुए नजर आ रही हैं. राजकुमार ने डेनिम जैकेट और जींस के साथ पीच शर्ट पहनी हुई है.

मधुबंती बागची और तनिष्क बागची ने दी आवाज

कैप्शन में धनश्री ने लिखा- 'क्या आप 9 मई को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में रंजन की बैचलर पार्टी के लिए आ रहे हैं? क्योंकि हमारे पास मूव्स और बेहतरीन एनर्जी है.' बता दें कि 'टिंग लिंग सजना' को मधुबंती बागची और तनिष्क बागची ने गाया है. गीत इरशाद कामिल ने लिखे हैं और यह फिल्म का चौथा गाना है. करण शर्मा द्वारा निर्देशित 'भूल चूक माफ' को दिनेश विजान ने अमेजन एमजीएम स्टूडियो के साथ मिलकर बनाया है. 

धनश्री वर्मा की बात करें तो कोरियोग्राफर को 'लव सेक्स और धोखा 2' से 'कमसिन कली' अपारशक्ति खुराना के साथ 'बल्ले नी बल्ले' और ज्योति नूरन की 'देखा जी देखा मैंने' जैसे संगीत वीडियो में देखा गया है. हाल ही में धनश्री भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक को लेकर भी चर्चा में थीं. दोनों ने 2020 में शादी की थी और 20 मार्च को तलाक ले लिया था. जिसमें युजवेंद्र धनश्री को गुजारा भत्ता के रूप में 4.75 करोड़ रुपये देने पर सहमत हुए थे.