menu-icon
India Daily

Coolie 100 Day Teaser: रजनीकांत ने थलपति मोमेंट रीक्रिएट कर जीता फैंस का दिल, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

Coolie 100 Day Teaser: रजनीकांत की आगामी फिल्म ‘कुली’ ने अपने 100 दिन के काउंटडाउन टीजर से फैंस के बीच तहलका मचा दिया है. यह सीन फैन के लिए नॉस्टैल्जिया और उत्साह का मिश्रण लेकर आया है. फिल्म, जिसे लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया है, 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

babli
Edited By: Babli Rautela
Coolie 100 Day Teaser
Courtesy: Social Media

Coolie 100 Day Teaser: सुपरस्टार रजनीकांत की आगामी फिल्म ‘कुली’ ने अपने 100 दिन के काउंटडाउन टीजर से फैंस के बीच तहलका मचा दिया है. इस टीजर में रजनीकांत ने मणिरत्नम की 1991 की क्लासिक फिल्म ‘थलपति’ के एक पॉपुलर सीन को रीक्रिएट किया है, जिसमें वे डूबते सूरज के सामने खड़े दिखाई दे रहे हैं. यह सीन फैन के लिए नॉस्टैल्जिया और उत्साह का मिश्रण लेकर आया है. फिल्म, जिसे लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया है, 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

सन पिक्चर्स ने 6 मई 2025 को ‘कुली’ के 100 दिन के काउंटडाउन के मौके पर एक नया प्रोमो जारी किया, जिसमें रजनीकांत का थलाइवर अवतार और अनिरुद्ध रविचंदर का धमाकेदार बैकग्राउंड स्कोर फैंस को झूमने पर मजबूर कर रहा है. टीजर का सबसे खास पल है ‘थलपति’ के उस सीन का रीक्रिएट, जिसमें रजनीकांत क्षितिज की ओर देखते हुए खड़े हैं, जो उनके किरदार सूर्या की गहराई को दर्शाता था. इस रीक्रिएट ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है. 

फैंस का रिएक्शन

जैसे ही टीजर रिलीज हुआ फैंस इसपर रिएक्ट करने के लिए कमेंट सेक्शन में कूद गए. एक फैन ने एक्स पर लिखा, 'थलाइवर के लिए मेरा विनम्र त्वरित संपादन. सन पिक्चर्स और लोकेश का शुक्रिया. जब लगता है कि जिंदगी उदास है, आपने सेमा अपडेट से दिल जीत लिया. थैंक यू थलाइवा, हमेशा की तरह आपसे प्यार.' दूसरे ने कमेंट करते हुए लिखा, 'एक ही सूर्यास्त... अलग दुनिया.' तीसरे फैन ने मूल और रीक्रिएट दृश्य का कोलाज साझा करते हुए लिखा, '34 साल की चुनौती, थलाइवर का जलवा बरकरार.'

‘थलपति’ की विरासत

‘थलपति’ 1991 की एक गैंगस्टर ड्रामा फिल्म है, जिसे मणिरत्नम ने डायरेक्ट किया था. इसमें रजनीकांत (सूर्या) और ममूटी (देवराज) के साथ अरविंद स्वामी ने अहम किरदार निभाया था. इस फिल्म में जयशंकर, अमरीश पुरी, श्रीविद्या, भानुप्रिया, शोभना और गीता जैसे सितारों ने सहायक किरदारों में जान डाली थी. इलैयाराजा का संगीत और मणिरत्नम की कहानी ने इसे तमिल सिनेमा का एक मील का पत्थर बनाया. रजनीकांत का सूर्यास्त वाला दृश्य इस फिल्म का सबसे यादगार पल माना जाता है, और ‘कुली’ में इसके रीक्रिएट ने प्रशंसकों को भावुक कर दिया.