menu-icon
India Daily

Heer Express: आगे खिसकी 'हीर एक्सप्रेस' की रिलीज डेट, अब इस तारीख को सिनेमाघरों में दस्तक देगी दिविता जुनेजा की फिल्म

उमेश शुक्ला के निर्देशन में बनी फिल्म 'हीर एक्सप्रेस' जिसमें दिविता जुनेजा लीड रोल में हैं, अब नई रिलीज डेट के साथ दर्शकों के सामने आएगी. पहले यह फिल्म 8 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन निर्माताओं ने इसे पोस्टपोन कर दिया है. अब यह फिल्म 12 सितंबर 2025 को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी.

antima
Edited By: Antima Pal
Heer Express Release date
Courtesy: social media

Heer Express Release Date: उमेश शुक्ला के निर्देशन में बनी फिल्म 'हीर एक्सप्रेस' जिसमें दिविता जुनेजा लीड रोल में हैं, अब नई रिलीज डेट के साथ दर्शकों के सामने आएगी. पहले यह फिल्म 8 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन निर्माताओं ने इसे पोस्टपोन कर दिया है. अब यह फिल्म 12 सितंबर 2025 को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी.

आगे खिसकी 'हीर एक्सप्रेस' की रिलीज डेट

'हीर एक्सप्रेस' एक ऐसी कहानी है, जो दर्शकों को भावनाओं और मनोरंजन से भरे सफर पर ले जाने का वादा करती है. दिविता जुनेजा इस फिल्म में एक दमदार किरदार निभा रही हैं और उनके अभिनय को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है. उमेश शुक्ला जो 'ओह माय गॉड' और '102 नॉट आउट' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, इस बार एक नई कहानी के साथ दर्शकों को लुभाने की तैयारी में हैं. फिल्म की कहानी और थीम को लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि यह एक भावनात्मक और प्रेरणादायक ड्रामा होगी.

रिलीज डेट में बदलाव के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि निर्माता चाहते हैं कि फिल्म को ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचाने के लिए बेहतर समय और रणनीति अपनाई जाए. सितंबर का महीना बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक कम भीड़भाड़ वाला होता है, जिससे फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है. 

फैंस कर रहे हैं बेसब्री से इंतजार

दिविता जुनेजा के लिए यह फिल्म एक बड़ा मौका है, क्योंकि वह इस प्रोजेक्ट के जरिए अपनी अभिनय क्षमता को साबित करने के लिए तैयार हैं. उनके साथ फिल्म में अन्य प्रतिभाशाली कलाकार भी नजर आएंगे, जिनके नाम जल्द ही सामने आने की उम्मीद है. 'हीर एक्सप्रेस' के ट्रेलर और गानों का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर फिल्म की नई रिलीज डेट की घोषणा के बाद चर्चा तेज हो गई है. अब सभी की निगाहें 12 सितंबर 2025 पर टिकी हैं, जब 'हीर एक्सप्रेस' सिनेमाघरों में दर्शकों से रूबरू होगी.