menu-icon
India Daily

War 2 Runtime: कितना होगा 'वॉर 2' रनटाइम? ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म को CBFC ने दिया ये सर्टिफिकेट

ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की मोस्ट अवेटेड स्पाई थ्रिलर 'वॉर 2' को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से यू/ए सर्टिफिकेट मिल गया है. बिना ज्यादा बदलाव के मंजूरी पाने वाली इस फिल्म की रनटाइम 2 घंटे 53 मिनट यानी 173 मिनट तय की गई है. यह यश राज फिल्म्स स्पाई यूनिवर्स की अब तक की सबसे लंबी फिल्म है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
War 2 Runtime
Courtesy: social media

War 2 Runtime: ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की मोस्ट अवेटेड स्पाई थ्रिलर 'वॉर 2' को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से यू/ए सर्टिफिकेट मिल गया है. बिना ज्यादा बदलाव के मंजूरी पाने वाली इस फिल्म की रनटाइम 2 घंटे 53 मिनट यानी 173 मिनट तय की गई है. यह यश राज फिल्म्स स्पाई यूनिवर्स की अब तक की सबसे लंबी फिल्म है. इस यूनिवर्स की पिछली फिल्में जैसे 'एक था टाइगर' (2 घंटे 12 मिनट), 'टाइगर जिंदा है' (2 घंटे 41 मिनट), 'वॉर' (2 घंटे 34 मिनट), 'पठान' (2 घंटे 26 मिनट) और 'टाइगर 3' (2 घंटे 36 मिनट) इससे कम रनटाइम वाली थीं.

'वॉर 2' की रनटाइम का खुलासा

'वॉर 2' का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है और इसे आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में ऋतिक रोशन अपने मशहूर किरदार कबीर के रूप में वापसी कर रहे हैं, जबकि जूनियर एनटीआर एक दमदार रोल में हिंदी सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं. कियारा आडवाणी भी अहम किरदार में हैं, जो एक्शन और रोमांस का तड़का लगाएंगी. फिल्म में छह बड़े एक्शन सीक्वेंस हैं, जिनमें ऋतिक का इंट्रोडक्शन और जूनियर एनटीआर का पाइरेट फाइट सीन खास हाइलाइट्स हैं.

फिल्म का पोस्ट-क्रेडिट सीन भी चर्चा में है, जिसे बेहद गोपनीय रखा गया है. सूत्रों के मुताबिक यह सीन YRF स्पाई यूनिवर्स की अगली कहानी के लिए बड़ा हिंट देगा. CBFC मेंबर्स ने फिल्म की तारीफ की है और इसे बड़े पर्दे के लिए शानदार बताया है. इसका 'इंडिया फर्स्ट' मैसेज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज के लिए परफेक्ट है.

हिंदी, तेलुगु और तमिल में रिलीज होगी 'वॉर 2'

'वॉर 2' 14 अगस्त 2025 को हिंदी, तेलुगु और तमिल में रिलीज होगी. यह फिल्म रजनीकांत की 'कुली' के साथ बॉक्स ऑफिस पर टक्कर लेगी. फैंस को ऋतिक और एनटीआर की जोड़ी से जबरदस्त एक्शन और ड्रामा की उम्मीद है. फिल्म का ट्रेलर 25 जुलाई को रिलीज हुआ, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया.