Pahalgam Attack and Operation Sindoor: बॉलीवुड में कई देशभक्ति से जुड़ी फिल्मों ने इतिहास रचा है. 'बॉर्डर' से लेकर 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' समेत और भी कितनी ही फिल्मों ने खूब चर्चा बटोरी है. अब हाल ही में कश्मीर में हुए पहलगाम अटैक को लेकर मेकर्स के बीच इसपर फिल्म बनाने की रेस लग गई है. जी हाल ही में आई रिपोर्ट के मुताबिक पिछलें दिनों में कम से कम आधा दर्जन से ज्यादा फिल्म के टाइटल रजिस्टर करवा दिए गए हैं.
आधा दर्जन से ज्यादा हुए टाइटल्स रजिस्टर
7 मई यानी आज भारत की तरफ से की गई जवाबी कार्रवाई को 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया गया. इसमें भारते में पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक किया है. इब इसके बाद से ही ऐसा माना जा रहा है कि फिल्ममेकर्स 'ऑपरेशन सिंदूर' को भी पर्दे पर लाने के लिए उतारू होने वाले हैं. अब आने वाले दिनों में आधा दर्जन से बढ़कर टाइटल रजिस्टर करवाने वाले मेकर्स की संख्या और भी ज्यादा बढ़ने वाली है.
'पहलगाम अटैक' पर फिल्म बनाने को लेकर मेकर्स के बीच मची होड़
हाल ही में ऐसी भी जानकारी सामने आई थी कि मेकर्स ने पहलगाम अटैक पर फिल्म बनाने के लिए कई तरह-तरह के टाइटल रजिस्टर करवाए थे. हालांकि अभी इनमें दिए गए किसी भी नाम पर कोई काम शुरू नहीं हुआ है. बताते चलें कि आतंकी हमले के बाद से ही कश्मीर में फिल्मों की शूटिंग पर ब्रेक लगाया हुआ है. अब देखना होगा कि आने वाले दिनों इंडस्ट्री में कौन से मेकर्स के हाथ 'पुलवामा अटैक' और 'ऑपरेशन सिंदूर'का प्रोजेक्ट लगता है.
गलवान घाटी पर बनीं फिल्म में नजर आएंगे सलमान खान!
सलमान खान को लेकर भी कुछ दिन पहले खबर आई थी कि 'सिंकदर' के फ्लॉप होने के बाद एक्टर अब गलवान घाटी पर बनीं फिल्म में नजर आ सकते है. इसके अलावा अजय देवगन को लेकर भी कहा जा रहा था कि साल 2020 में हुए लद्दाख स्थित गलवान में चीनी सैनिकों द्वारा भारतीय सैनिकों पर किए गए हमले पर फिल्म में दिख सकते हैं. हालांकि अभी तक साफ नहीं है कि एक्टर इसमें बतौर एक्टर नजर आएंगे या नहीं.