menu-icon
India Daily

कौन हैं करिश्मा कपूर की सौतन प्रिया सचदेव? एक्ट्रेस से तलाक के बाद संजय कपूर ने रचाई थी तीसरी शादी, जानें अब कहां है

प्रिया सचदेव का जन्म दिल्ली में एक बिजनेस परिवार में हुआ. उनके पिता अशोक सचदेव एक मशहूर कार डीलर हैं. प्रिया ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से बिजनेस मैनेजमेंट में डिग्री हासिल की और अपने करियर की शुरुआत एक निवेश बैंकिंग विश्लेषक के रूप में की. बाद में उन्होंने ग्लैमर की दुनिया में कदम रखा और मॉडलिंग शुरू की.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Who is Priya Sachdev
Courtesy: social media

Who is Priya Sachdev: प्रिया सचदेव, एक भारतीय-अमेरिकी बिजनेसवुमन और पूर्व मॉडल, जिन्हें बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर की तीसरी पत्नी के रूप में जाना जाता है, एक ऐसी शख्सियत हैं जिन्होंने ग्लैमर और बिजनेस की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई. संजय कपूर का 12 जून 2025 को 53 वर्ष की आयु में हार्ट अटैक से निधन हो गया. उनकी मौत के बाद प्रिया एक बार फिर सुर्खियों में हैं. संजय और प्रिया ने 2017 में शादी की थी और 2018 में उनके बेटे अजारीस का जन्म हुआ.

कौन है करिश्मा कपूर की सौतन प्रिया सचदेव? 

प्रिया का जन्म दिल्ली में एक बिजनेस परिवार में हुआ. उनके पिता अशोक सचदेव एक मशहूर कार डीलर हैं. प्रिया ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से बिजनेस मैनेजमेंट में डिग्री हासिल की और अपने करियर की शुरुआत एक निवेश बैंकिंग विश्लेषक के रूप में की. बाद में उन्होंने ग्लैमर की दुनिया में कदम रखा और मॉडलिंग शुरू की. उन्होंने कई टीवी विज्ञापनों में काम किया, जिसमें अमिताभ बच्चन और करीना कपूर के साथ लक्स बॉडी वॉश का विज्ञापन भी शामिल है. प्रिया ने 2005 में यशराज फिल्म्स की रोमांटिक कॉमेडी 'नील 'न' निक्की' में एक छोटा सा किरदार निभाया, जिसमें उदय चोपड़ा और तनीषा मुखर्जी मुख्य भूमिका में थे. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही और प्रिया ने अभिनय छोड़कर बिजनेस पर ध्यान केंद्रित किया.

एक्ट्रेस से तलाक के बाद संजय कपूर ने रचाई थी तीसरी शादी

प्रिया ने अपने परिवार के व्यवसाय, द सचदेव ग्रुप (टीएसजी) ऑटोमोटिव, में शामिल होकर और सोना ग्रुप में कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन की ग्रुप डायरेक्टर के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इसके अलावा उन्होंने लग्जरी फैशन बुटीक 'किट्स' की स्थापना की. संजय से शादी से पहले प्रिया की शादी 2006 में अमेरिकी होटेलियर विक्रम चटवाल से हुई थी, जिनसे उनकी एक बेटी सफीरा है. यह शादी 2011 में तलाक के साथ खत्म हो गई.

संजय की मौत पर प्रिया का नहीं आया कोई रिएक्शन

2012 में संजय से मुलाकात के बाद दोनों ने 2017 में एक निजी समारोह में शादी की. प्रिया ने हमेशा संजय के बच्चों समायरा और कियान के साथ सौहार्दपूर्ण रिश्ता बनाए रखा. वह सोशल मीडिया पर अपने परिवार के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जो उनके बच्चों और सौतेले बच्चों के साथ उनके मजबूत रिश्ते को दर्शाती हैं. संजय की मौत के बाद प्रिया ने अभी तक कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है.